अनियंत्रित ट्रोला घर में घुसा. एक दुकान व गेट क्षतिग्रस्त.
टपूकड़ा. समीपवर्ती बूढ़ी बावल कस्बे के तिराहे पर बिरनवास की तरफ से आ रहे अनियंत्रित ट्रॉले के चालक ने मोड़ने की बजाए सीधे ही सामने बने दीवानसिंह के मकान में घुसा दिया जिससे मकान का लोहे का गेट व एक दुकान क्षतिग्रस्त हो गए. घटना रात 3.30 बजे की है. समाजसेवी रामपाल ने सरपंच श्री राम को मौके पर बुलाया. सरपंच ने ट्रोला चालक व मकान मालिक का समझौता करवा ट्रॉले को मौके से हटवाया. रामफल ने सरपंच से ब्रेकर बनवाने की मांग की सरपंच ने इस बारे में संबंधित विभाग से बात करने की बात कही.