शाहपुरा बसंत पंचमी और सूर्य सप्तमी के अवसर पर चाणक्य पब्लिक स्कूल में संस्थापक नागेंद्र सिंह चौहान के ने जानकारी देते हुए बताया कि स्कूल में योग के कार्यक्रम को प्रोत्साहन दिया गया इस कार्यक्रम के अंदर विद्यालय के संपूर्ण विद्यार्थियों को सूर्य नमस्कार योग प्रशिक्षक इशिका शर्मा द्वारा योग करवाया गया जिसका बच्चों ने बहुत ही आनंद से इसका लुफ्त उठाया साथ ही इशिका शर्मा ने योग के फायदे से नन्हे बालकों को अवगत करवाया मौके पर विद्यालय के संस्थापक नागेंद्र सिंह चौहान, प्रधानाचार्य भावना, संतोष जोशी, सुमन नामा,सूरज कंवर,किरण शर्मा,नैना मेम,पंकज पारीक,अमन सेन,मुकेश सर,संगीता साहू,सीमा धाकड़,पूजा सोनी, स्नेहलता जीनगर आदि स्टाफ उपस्थित थे
2,501 Less than a minute