
मुरादाबाद जाम की चपेट में आया और मातहत हालात नहीं संभाल सके तो मुरादाबाद के पुलिस कप्तान सतपाल अंतिल खुद ही हाथ में डंडा लेकर सड़क पर उतर पड़े
SSP ने रोडवेज से लेकर प्रिंस रोड होते हुए जामा मस्जिद चौराहे से आगे तक करीब 3 किमी तक पैदल चलकर जाम खुलवाया
इस दौरान एसएसपी ने सड़कों पर पार्क किए गए 100 से अधिक वाहनों को सीज करा दिया
दुकानों को सड़क तक फैलाए मिले दुकानदारों को भी कप्तान ने कड़ी कार्रवाई की वार्निंग दी है
@moradabadpolice #UttarPradesh