A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरे

रजनी जैन और ऋषि छावड़ा निगम के सबसेबड़े बकाएदार: मुरादाबाद में नगर निगम नेजारी की 108 बड़े बकाएदारों की सूरची

। तस्वीर निगम के बकादारों की सूची में सबसे टॉप पर मौजूद मिडटाउन क्लब की किराएदार रजनी जैन की है।

मुरादाबाद नगर निगम ने गुरुवार को अपने 100 बड़ेबकाएदारों की लिस्ट जारी की है। इस लिस्ट में सबसेऊपर एनआरएचएम(NRHM) घोटाले में जेल में बंदरहे सौरभ जैन की पत्नी रजनी जैन का नाम है। दूसरेनंबर पर ऋषि छावड़ा को जगह मिली है। रजनी जैनपर नगर निगम ने अपना करीब 7.5 करोड़ और ऋषिछावड़ा पर करीब 1.5 करोड़ रुपए बकाया बताया है।हालांकि ये बात और है के मामूली बकायों में छोटे-छोटेलोगों की इमारतों को सील करने वाला नगर निगम इनदो बड़े बकाएदारों की बिल्डिगों को सील करने के बजाएअक्सर सिर्फ सूची-सूची खेलता ही नजर आया है।

इन दोनों को ही प्राधिकरण ने अपने बेश्कीमतीकम्युनिटी सेंटर दशकों पहले से कौड़ियों के मोल परलीज पर दे रखे हैं। दोनों की लीज की अवधि खत्म होनेसे पहले ही गुपचुप ढंग से बढ़ाई जाती रही है। इसकेलिए न अखबारों में विज्ञापन निकलते हैं और न हीपब्लिक को कानोंकान खबर होती। ऋषि छावड़ा पर एमडीए की मानसरोवर योजना में स्थितकम्युनिटी सेंटर करीब 2 दशक से कौड़ियों के भावमें लीज पर है। जिसकी लीज बढ़ाने का प्रस्ताव वीसीमधुसूदन हुल्गी के समय में रखा गया था।

वीसी शैलेश सिंह का कहना है कि हाईकोर्ट के आदेशपर मानसरोवर पैराडाइज की लीज बढ़ानी पड़ी है।लेकिन अब इसमें ऐसी श्तें लगाई गई हैं कि भविष्य मेंइसे बढ़ाया जाना संभव नहीं होगा।

इस कम्युनिटी सेंटर में ऋषि छावड़ा ने मानसरोवरपैराडाइज के नाम से थी स्टार होटल और बार संचालितकर रखा है। वहीं, रामगंगा विहार योजना में स्थितप्राधिकरण का कम्युनिटी सेंटर मिड टाउन क्लब सौरभजैन की पत्नी रजनी जैन के नाम लीज पर है।

नगर निगम ने बड़े बकाएदारों की जो लिस्ट जारी की है।उसमें रजनी जैन पर मिड टाउन क्लब के हाउस औरवाटर टैक्स का जबकि ऋषि छावडा पर मानसरोवरपैराडाइज के हाउस और वाटर टैक्स का बकाया है। ऐसानहीं है कि ये बकाया अभी रातोंरात इकट्टा हो गया है।ये बकाया पिछले सालों साल से चला आ रहा है। इसकेबावजूद प्राधिकरण इनकी लीज बढ़ाता रहता है। एक। तरफ सरकार का एक महकमा इन्हें डिफाल्टर बताकरसबसे बड़े बकाएदारों की सूची में डाल रहा है वहींसरकार का दूसरा महकमा इन पर लगातार मेहरबान है।

देखिए नगर निगम की 108 बड़े बकाएदारों की सूची।

Back to top button
error: Content is protected !!