उत्तर प्रदेश

देवरिया में फर्जी कॉलेज का मामला आया सामने

 

♦देवरिया में फर्जी कॉलेज का मामला आया सामने एएनएम की फर्जी डिग्री देने में बड़ा खेल, एसडीएम के आदेश को दरकिनार कर दिए थे दरोगा।

✍️छात्रा ने ANM के लिए छत्रपति शिवाजी पैरामेडिकल एवं सांइस से कराया एडमिशन, थमा दिया अब्दुल कलाम ग्रुप ऑफ एजुकेशन का सार्टिफिकेट।

👉जांच में अब्दुल कलाम ग्रुप ऑफ एजुकेशन का सार्टिफिकेट निकला फर्जी तो सन्न रह गए एडमिशन कराने वाले छात्र/छात्रा।

👉छत्रपति शिवाजी पैरामेडिकल एवं सांइस के संचालक ने कई छात्रों का पैसा लौटाया, एक छात्रा को दौड़ा रहा तीन वर्षों से, पूर्व में तीन बार कोतवाली में आवेदन दे चुकी है पीड़िता, एक बार सदर एसडीएम ने दिए थे जांच के आदेश।

👉तीन वर्षों से कैरियर चौपट होने व दिए गए पैसे की मांग को ले भटक रही छात्रा आज फिर थाना समाधान दिवस में लगाई गुहार, एसडीएम ने सीओ को दिया जांच कर उचित कार्रवाई का निर्देश।

#देवरिया। शहर के हनुमान मंदिर पर संचालित कॉलेज ऑफ सांइस व पैरा मेडिकल के संचालक ने पहले दर्जनों छात्रों का एएनएम कोर्स कराने के लिए एडमिशन लिया। इसके बाद अब्दुल कलाम ग्रुप ऑफ एजुकेशन का साॅर्टिफिकेट थमा दिया। इसी बीच छात्रों को इसके फर्जी होने की सूचना मिली तो संचालक को घेराना शुरु किया। यह देख संचालक ने कई छात्रों का पैसा लौटा दिया तो कईयों को एएनएम की जगह नर्सिंग अस्टिटेंट का प्रमाण पत्र उपलब्ध करा दिया।

✍️इस संस्था से जुड़ी एक छात्रा बीते तीन वर्ष से अपना दिया गया पैसा मांगने गई तो पहले आज व कल कह कर टरका दिया। इसके बाद उसने कोतवाली की शरण ली तो उसे धमकी दिलवाने लगा।

✍️वही शनिवार को छात्रा ने थाना समाधान दिवस पर कोतवाली पहुंची एसडीएम को आवेदन सौंपा। एसडीएम ने छात्रा के आवेदन देखते ही कहां कि अभी तक कार्यवाई नहीं हुई, यह देखते हुए सदर एसडीएम विपिन द्विवेदी ने पुनः जांच सीओ को उपलब्ध कराते हुए उचित कार्रवाई का निर्देश दिया है।

♦वह जब इस प्रकार में एसडीएम ने एरिया दरोगा से सवाल किया तो बातें घूमते नजर आए महोदय, एसडीएम ने कहा जांच कर जल्द से जल्द करें ऐसे लोगो पर कार्रवाई जो छात्र / छात्राओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं।

Back to top button
error: Content is protected !!