
बस्ती : बिना परमिशन हरे पेड़ को काटा गया : पीड़ित
प्रतिबंधित हरे पेड़ों को दबंगों ने काटकर गिरा दिया । क्षेत्र के लोगों की माने तो परशुरामपुर थाना क्षेत्र में प्रतिबंधित हरे पेड़ों को अवैध तरीके से काटा जा रहा है
एक मामला प्रकाश में आया है कि प्रतिबंधित हरे आम के पेड़ को रात्रि में दबंगों ने काटकर गिरा दिया जी हां परसरामपुर थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत रानीपुर बेरता निवास राम नेवाज वर्मा ने थाने पर शिकायत पत्र दे कर न्याय की गुहार लगाई है,कि हमारे विपक्षी दीपक, सूबेदार राम जनक ,सिंगारी देवी, ने हमारे पूर्वज के द्वारा लगाए गए आम के पेड़ को लोगों ने रात्रि में करीब करीब 10:30 बजे बिना कोई परमिशन से ही पेड़ को काटकर गिरा दिया गया।
पीड़ित ने स्थानीय पुलिस के ऊपर आरोप लगाते हुए बताया कि पूर्व में विपक्षी लोगों के द्वारा पेड़ काटने का प्रयास किया गया था जिसकी शिकायत थाने पर की गई थी ।लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई ,जिससे विपक्षियों का मनोबल बढ़ जाने के वजह से आज रात्रि में हरे पेड़ को काटकर लिया गया ।जिसकी सूचना हमने वन विभाग के जिम्मेदार अधिकारी वा स्थानीय थाने पर शिकायत पत्र के साथ 112 पर भी शिकायत दर्ज करवाया कर न्याय की गुहार लगाई है