A2Z सभी खबर सभी जिले कीCOVID-19FinanceLok Sabha Chunav 2024Technologyअन्य खबरे

जीवन में सफलता के लिए आत्म विश्वास जरूरी एसी पी सीटी

आत्मरक्षा के लिए प्रशिक्षण प्राप्त करने वाली छात्राओं को मिला प्रमाण पत्र

मिशन शक्ति के अंतर्गत आयोजित की गई थी 10 दिवसीय कार्यशाला

जौनपुर. वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के आर्यभट्ट सभागार में शनिवार को मिशन शक्ति फेज 5 के अंतर्गत आयोजित मिशन वीरांगना विषयक दस दिवसीय कार्यशाला में आत्मरक्षा हेतु मार्शल आर्ट और ताइक्वांडो का प्रशिक्षण प्राप्त करने वाली छात्राओं को प्रमाण पत्र देकर उत्साहवर्धन किया.

मुख्य अतिथि एसपी सिटी अरविंद कुमार वर्मा ने कहा कि आत्मरक्षा के प्रशिक्षण से छात्राओं के भीतर संबल और आत्मविश्वास है। जीवन में सफलता के लिए आत्मविश्वास बहुत जरूरी है। छात्राओं को किसी भी समस्या का सामना करने के लिए सदैव तैयार रहना चाहिए। जीवन की विपरीत परिस्थितियों में समस्याओं को परास्त करें और साथ ही साथ अपने परिवार और पुलिस की सहायता अवश्य लें।

विशिष्ट अतिथि वॉरियर एजुकेशन स्पोर्ट काउंसिल की
अध्यक्ष शिवानी मिश्रा ने कहा कि आत्मरक्षा प्रशिक्षण कार्यक्रमों के माध्यम से सरकार का लक्ष्य नारी शक्ति को सशक्त बनाना है ।

अध्यक्षीय संबोधन में अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रोफेसर अजय द्विवेदी ने कहा कि बिना आधी आबादी को सशक्त किए विकसित भारत का स्वप्न पूर्ण नहीं किया जा सकता।महिलाओं को सामाजिक,आर्थिक ,स्वास्थ्य में सशक्त बनाना होगा जिसके माध्यम से विकसित भारत का लक्ष्य पूर्ण होगा।

कार्यशाला के प्रशिक्षक राष्ट्रीय ताइक्वांडो खिलाडी प्रवीण मिश्रा ने मार्शल आर्ट और ताइक्वांडो की कला का प्रदर्शन किया. इसी के साथ ही कार्यशाला में प्रशिक्षण प्राप्त की हुई छात्राओं ने भी मार्शल आर्ट और ताइक्वांडो की कला को प्रदर्शित किया।
गौरतलब है कि महिला अध्ययन केंद्र द्वारा विश्वविद्यालय के द्रौपदी छात्रावास में 17 से 26 जनवरी तक आत्मरक्षा के लिए कार्यशाला आयोजित की गई थी.
महिला अध्ययन केंद्र की प्रभारी डॉ. जान्हवी श्रीवास्तव ने कार्यशाला के परिणामों पर प्रकाश डाला और अतिथियों का स्वागत किया. संचालन प्रबंध अध्ययन संकाय के शिक्षक उद्देश्य सिंह ने किया व धन्यवाद भाषण डॉ सोनम झा ने किया।
इस अवसर पर डॉ. वनीता सिंह, डॉ. प्रियंका सिंह, डॉ. पूजा सक्सेना, डॉ झांसी मिश्रा, डॉ. जया शुक्ला, डॉ. निमिषा यादव, रिचा सिंह, समरीन तबस्सुम, जया शुक्ला, डॉ आलोक दास समेत अन्य उपस्थित रहे.

राज कुमार सेठ

मैं एक प्राइवेट टीचर हूँ। पत्रकारिता मेरा शौक है।
Back to top button
error: Content is protected !!