बांगरदा (खरगोन) लोक निर्माण विभाग खंडवा द्वारा बांगरदा-निमाड़ खेड़ी- धनगांव- सुलगांव मार्ग का निर्माण बहुत ही लापरवाही पूर्वक किए जाने से ग्रामीण परेशान है। पुलियाओं के काम विगत कई दिनों से निर्माणाधीन स्थिति में बंद है। बांगरदा के समीप पुलिया निर्माण, खेड़ी के समीप पुलिया एवं खेड़ी एवं निमाड़खेड़ी के बीच नाले पर बनी पुलिया का कार्य नहीं किए जाने से आगमन में भारी परेशानी हो रही है। निमाड़ खे
ड़ी रेलवे फाटक के पास विगत कई दिनों से बहुत बड़ा गड्ढा निर्मित हो गया है। जिसमें पानी भरा रहता है एवं कीचड़ भी है जिसके कारण दोपहिया वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो रहे हैं। इस संबंध में त्वरित समस्या निराकरण सेवा सीएम हेल्पलाइन पर 27 जनवरी को दर्ज कराई गई थी। परंतु लोक निर्माण विभाग द्वारा अभी तक मार्ग का स्थल निरीक्षण तक नहीं किया गया है। बांगरदा के समीप पुलिया पर भी एक बड़ा गड्ढा खोदकर निर्माणाधीन अवस्था में छोड़ दिया गया है। एवं पुलिया का पहुंच मार्ग भी ठीक से नहीं बनाया गया है ।
ग्रामीणों ने मांग की है कि मार्ग की अपूर्ण पुलियों का कार्य शीघ्र पूर्ण किया जाए। एवं रेलवे फाटक के समीप गड्ढे में जल निकासी की व्यवस्था कर मार्ग को आवागमन के योग्य बनाया जाए।
रामेश्वर फुलकर बांगरदा