![](https://vandebharatlivetvnews.com/wp-content/uploads/2025/02/IMG_20250212_135014-1.jpg)
पुरानी खड़ी एंबुलेंस में लगी आग, दो वाहन जलकर खाक
बिसौली, बदायूं: थाना बिसौली क्षेत्र के ब्लॉक परिसर में खड़ी पुरानी एंबुलेंस गाड़ियों में अचानक आग लग ग
![](https://vandebharatlivetvnews.com/wp-content/uploads/2025/02/IMG_20250212_135014.jpg)
ई, जिससे दो वाहन जलकर खाक हो गए। घटना के दौरान इलाके में अफरा-तफरी मच गई, लेकिन काफी देर तक दमकल गाड़ियां मौके पर नहीं पहुंच सकीं, जिससे आग ने विकराल रूप ले लिया।स्थानीय लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन वे असफल रहे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थिति का जायजा लिया और दमकल विभाग को सूचित किया। हालांकि, आग लगने के सही कारणों का अब तक पता नहीं चल सका है। आशंका जताई जा रही है कि या तो शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी या किसी अज्ञात शरारती तत्व ने इसे अंजाम दिया।
इस घटना से प्रशासनिक व्यवस्थाओं पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं कि ब्लॉक परिसर में बिना सुरक्षा इंतजाम के ये वाहन इतने समय से खड़े थे। स्थानीय लोगों ने मामले की गहन जांच की मांग की है ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं से बचा जा सके।