A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरे

जनपद मिर्जापुर थाना कछवा क्षेत्रान्तर्गत जमुआ बाजार में अगल-बगल स्थित दो मिठाई की दुकान के ग्राहक को अपनी-अपनी तरफ बुलाने लेकर कहासुनी व मारपीट की घटना

जनपद मिर्जापुर थाना कछवा क्षेत्रान्तर्गत जमुआ बाजार में अगल-बगल स्थित दो मिठाई की दुकान के ग्राहक को अपनी-अपनी तरफ बुलाने लेकर कहासुनी व मारपीट की घटना

आज दिनांक: 03.05.2025 को थाना कछवा क्षेत्रान्तर्गत जमुआ बाजार में अगल-बगल स्थित दो मिठाई की दुकान के दुकानदारों (जोकि आपस में चाचा-भतीजा) के बीच ग्राहक को अपनी-अपनी तरफ बुलाने एवं दुकान से सामान खरीटने की बात को लेकर कहासुनी व मारपीट की घटना कारित की गयी। सूचना पर पुलिस उच्चाधिकारी व थाना कछवा पुलिस बल द्वारा मौके पर पहुंचकर घायल 1. राजकुमार मोदनवाल पुत्र स्व०श्यामसुन्दर, 2. संजय मोदनवाल व 3. शुभम मोटनवाल पुत्रगण राजकुमार मोदनवाल समस्त निवासीगण जमुआ बाजार थाना कछवा जनपद मीरजापुर को उपचार हेतु हॉस्पिटल भिजवाया गया, चिकित्सकों द्वारा घायलों की स्थिति सामान्य बतायी जा रही है। प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना कछवा पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर उक्त मारपीट की घटना से सम्बन्धित 03 नफर अभियुक्तों 1. नागेश कुमार पुत्र गया प्रसाद, 2. गया प्रसाद पुत्र स्व०बेनीराम व 3. विकास मोदनवाल पुत्र गया प्रसाद समस्त निवासीगण जमुआ बाजार थाना कछवां जनपद मीरजापुर को हिरासत में लेकर पूछताछ एवं अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। मौके पर कानून एवं शाति व्यवस्था की स्थिति सामान्य है।

Back to top button
error: Content is protected !!