A2Z सभी खबर सभी जिले की

*शासन की योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुँचे : कलेक्टर संजय अग्रवाल*

*कलेक्टर ने जिला पंचायत की प्रमुख योजनाओं की समीक्षा की*

मनीष कौशिक
अधिकारियों को दिए सेवा भाव से कार्य करने के निर्देश

बिलासपुर,3 मई 2025/ कलेक्टर संजय अग्रवाल ने आज मंथन सभाकक्ष में जिला पंचायत की चार प्रमुख योजनाओं—प्रधानमंत्री आवास योजना, मनरेगा, स्वच्छ भारत मिशन और राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन की समीक्षा की, उन्होंने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि शासन की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे, यह सुनिश्चित करना सभी अधिकारियों की जिम्मेदारी है।

   कलेक्टर ने सबसे पहले सुशासन तिहार में प्राप्त आवेदनों और उनके निराकरण की स्थिति की जानकारी ली, जिला पंचायत सीईओ श्री संदीप अग्रवाल ने जिला पंचायत में प्राप्त आवेदनों की संख्या और निराकृत आवेदनों की जानकारी दी। कलेक्टर ने कहा शासन की मंशा के अनुरूप आम लोगों की शिकायतों और मांग का त्वरित रूप से निराकरण किया जाए।<img src="https://vandebharatlivetvnews.com/wp-content/uploads/2025/05/IMG-20250503-WA0111-1024x683.jpg" alt="" width="1024" height="683" class="alignnone size-large wp-image-486087" />
  कलेक्टर ने कहा कि अधिकारी केवल नौकरी की दृष्टि से कार्य न करें, बल्कि सेवा भाव से अपने दायित्वों का निर्वहन करें,और संवेदनशीलता से आम लोगों की समस्याओं को दूर करें।उन्होंने योजनाओं के क्रियान्वयन की विस्तृत समीक्षा करते हुए क्षेत्रवार प्रगति की जानकारी ली और आवश्यक सुधारात्मक दिशा-निर्देश भी दिए।
 कलेक्टर  ने प्रधानमंत्री आवास योजना की विस्तृत समीक्षा  की और जनपद सीईओ को आवास निर्माण में गति लाते हुए लंबित भुगतान शीघ्र करने के निर्देश दिए। उन्होंने आवास निर्माण की गति और गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने को कहा, उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना में सर्वे में कोई भी गरीब परिवार न छुटा हो।कलेक्टर  ने अपूर्ण, प्रगतिरत, और अप्रारंभ आवासों की जानकारी ली। जिले में  66000  लक्षित पीएम आवासों पर खुशी जाहिर करते हुए  उन्होंने कहा कि ये एक बड़ी जिम्मेदारी है कि आप इतने परिवारों को छत देने में अपनी भूमिका  निभाएंगे। ये प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की एक महत्वाकांक्षी योजना है जिसके क्रियान्वयन में किसी तरह की चूक नहीं होनी चाहिए।  कलेक्टर ने स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत शौचालय निर्माण, ओडीएफ प्लस गांव की जानकारी और मॉडल शौचालय  निर्माण के निर्देश दिए। उन्होंने स्वच्छता दीदियों के लिए कार्य योजना  बनाने के निर्देश दिए, जिससे दीदियों को लाभ मिल सके।
    राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन की समीक्षा करते हुए उन्होंने जिले में स्व सहायता समूहों और उनके द्वारा की जा रही आजीविका गतिविधियों की जानकारी ली। जिले में लखपति दीदियों की संख्या और उनके कार्य के विषय में मिशन मैनेजर से जानकारी लेते हुए दीदियों के प्रशिक्षण पर फोकस और समूह की गतिविधियों को विस्तार देने के निर्देश दिए उन्होंने कहा कि  सभी  समूह  बर्तन बैंक और टेंट व्यवसाय से जुड़े ये सुनिश्चित किया जाए। मनरेगा की भी उन्होंने संक्षिप्त समीक्षा की। इस अवसर पर सभी जनपद सीईओ, विभागीय अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।

रेहाना/

Back to top button
error: Content is protected !!