
महेवा इटावा । स्थानीय विकासखंड ग्राम पंचायत करवा बुजुर्ग जो की इटावा कानपुर हाईवे के किनारे स्थित है यह कहने को गांव है पर सुविधाओं एवं विकास कार्य के मामले में ग्राम पंचायत किसी भी दशा में नगर पंचायत से काम प्रतीत नहीं होती हैं जनपद की सीमा से करीब 12 किलोमीटर दूर तब विकासखंड महेवा से करीब 14 किलोमीटर दूर यानी विकासखंड की पश्चिम दिशा में स्थित ग्राम पंचायत जो कभी विकास के मामले में पिछड़ी कही जाती थी वह आज न केवल ब्लोक क्षेत्र मे बल्कि जिले भर मे विकास के मामले नाम रोशन कर रही है। यहां के समाजसेवी व शिक्षित ग्राम प्रधान हाकिम सिंह ने अपने चार वर्ष के कार्यकाल में गांव की तस्वीर ही बदल दी जहां कीचड़ युक्त नालियांथी उन्हें दुरुस्त कराकर सीसीअथवा इंटरलॉकिंग तबदिल कर दिया