![](https://vandebharatlivetvnews.com/wp-content/uploads/2025/01/Blue-Red-Modern-Breaking-News-YouTube-Intro.gif३३.gif)
आगरा के सिकंदरा में एक युवक की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई, परिजनों ने तीसरी मंजिल से धक्का देकर हत्या का आरोप लगाया है.
सुबह करीब 6:15 बजे सागर के एक दोस्त का फोन आया कि सागर शास्त्रीपुरम स्थित कांशीराम आवास में तीसरी मंजिल से गिर गया है। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कुछ देर बाद थाने से फोन आया कि सीधे थाने आ जाओ।
मृतक के भाई आशीष का आरोप है कि थाने में उन्हें भाई के बारे में जानकारी नहीं दी गई। उन्हें गुमराह किया जाता रहा। उनसे कहा कि वो एडमिट है। करीब दो घंटे बाद उन्हें बताया कि भाई की रात में ही मौत हो गई। वही इंस्पेक्टर ने बताया कि युवक गिरा या गिराया गया इसकी जाँच कि जा रही है.