![](https://vandebharatlivetvnews.com/wp-content/uploads/2025/01/Blue-Red-Modern-Breaking-News-YouTube-Intro.gif३३.gif)
राजेश्वरी कान्वेंट स्कूल पैलानी का वार्षिकोत्सव सम्पन्न।
आज यहां माघपूर्णिमा केअवसर पर 12फरवरी बुधवार को राजेश्वरी कान्वेंट स्कूल पैलानी का वार्षिकोत्सव बड़ी ही धूमधाम से सम्पन्न हो गया मुख्य अतिथियो द्वारा सरस्वती पूजन एवं माल्यार्पण के बाद विद्यालय की छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया विद्यालय के संस्थापक एवं प्रधानाध्यापक द्वारा अतिथियों का माल्यार्पण किया गया तत्पश्चात् नन्हे – मुन्ने बच्चों द्वारा आकर्षक नृत्य ,गीत , समूह गीत ,नाटक जैसे सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए जिन्हें दर्शकों ने खूब सराहा, अन्त में व्यवस्थापक लक्ष्मी कान्त गुप्त कूका जी अपने शिक्षक शिक्षिकाओं का आभार व्यक्त किया जिनकी कड़ी मेहनत से बच्चों ने सफल अभिनय किया, प्रधानाध्यापक जी ने इस कार्यक्रम में आए अभिभावकों, आगंतुको का उपस्थित हो कर सहयोग प्रदान करने का आभार व्यक्त,किया ।