![](https://vandebharatlivetvnews.com/wp-content/uploads/2025/02/IMG_20250213_125403-1.jpg)
उलैया गांव में मकान निर्माण के दौरान हादसा, राजमिस्त्री की मौत
बिल्सी (बदायूं)। बिल्सी थाना क्षेत्र के उलैया गांव में सोमवार को मकान निर्माण के दौरान दर्दनाक हादसा हो गया। एक पुराने मकान का जर्जर छज्जा अचानक गिर पड़ा, जिससे वहां काम कर रहे राजमिस्त्री राजबहादुर (पुत्र गोकुल राम) गंभीर रूप से घायल हो गए। परिजन तत्काल उन्हें अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई।
घटनास्थल पर पहुंची पुलिस
राजबहादुर की मौत की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। घटना की जानकारी मिलते ही बिल्सी थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और हादसे के कारणों की पड़ताल कर रही है।
पुराने मकान का जर्जर छज्जा बना मौत की वजह
![](https://vandebharatlivetvnews.com/wp-content/uploads/2025/02/IMG_20250213_125403.jpg)
स्थानीय लोगों के अनुसार, जिस मकान का छज्जा गिरा वह काफी पुराना और जर्जर था। मकान निर्माण के दौरान हुई हलचल के कारण वह गिर गया, जिससे यह दर्दनाक हादसा हुआ।
गांव में शोक की लहर
राजबहादुर की मौत से उनके परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है