A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेपंजाब

श्री गुरु रविदास महाराज जी के 648वां प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में श्री गुरु रविदास मंदिर वैल्फेयर सोसाईटी शू मार्किट , बैंक कालोनी माडल हाऊस द्वारा बड़ी ही श्रद्धा भाव से मनाया गया  श्री गुरु रविदास महाराज का प्रकाश पर्व

जालंधर 13 फरवरी ( परमिंदर सिंह ) श्री गुरु रविदास महाराज जी के 648वां प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में जालन्धर महानगर में धार्मिक आयोजन किए गए श्री गुरु रविदास मंदिर वैल्फेयर सोसाईटी शू मार्किट , बैंक कालोनी माडल हाऊस में सोसाईटी द्वारा गुरु महाराज का प्रकाश पर्व बड़ी ही श्रद्धा भाव से मनाया गया बड़ी संख्या में इलाके के लोगों ने मंदिर में पहुँच कर गुरु महाराज की आशीष प्राप्त की शहर के सभी राजनितिक, धार्मिक तथा समाजिक गणमान्य भी मंदिर में नत्मस्तक होने पहुंचे कीर्तनी जत्थों तथा कथा वाचकों ने रविदास महाराज जी के जीवनि बारे संगत को अवगत करवाया सोसाईटी की तरफ से आए हुए सभी गणमान्यों को सिरोपा डालकर सम्मानित किया सोसाईटी के प्रधान रविंद्र चौधरी ने बताया कि हमारी सोसाईटी हर वर्ष ढोल बैंड बाजे, सुंदर पालकी तथा सैकड़ों की गिनती के साथ संगत लेकर शोभा यात्रा में शामिल भी होती है तथा प्रकाश पर्व मंदिर में भव्य धार्मिक आयोजन भी करवाती है प्रधान जी ने कहा कि पर्व तथा त्योहार हमारा आपसी भाईचारा बढ़ाते हैं अरदास तथा आरती के साथ कार्यक्रम को विश्राम दिया गया आई हुई संगत के लिए विशाल भंडारा भी लगाया गया था कार्यक्रम को सफल बनाने में चेयरमैन राकेश कुमार, उप प्रधान राजू भटनागर , महासचिव सरवन आनंद , कोषाध्यक्ष संजीवन लाल, सुरेश कुमार, महेन्द्र पाल, राजेश कुमार लम्बू, संदीप , राज शंकर , सोनू भगत, पार्षद राज कुमार राजू , एडवोकेट संधू तथा अन्य ने सहयोग किया

Back to top button
error: Content is protected !!