![](https://vandebharatlivetvnews.com/wp-content/uploads/2025/02/IMG-20250213-WA0326.jpg)
कुशीनगर । दुदही विकाश खण्ड अंतर्गत स्थित एफ.डी एकेडमी (फूलमती देवी एकेडमी) बरवा बभनौली मे विदाई समारोह का आयोजन किया जिसके मुख्य अतिथि प्राइवेट स्कूल केयर एसोसिएशन अध्यक्ष मनोज विश्वकर्मा रहे।
स्कूल विदाई समारोह एक महत्वपूर्ण और भावनात्मक अवसर होता है, जहा सीनियर छात्र अपने स्कूल जीवन को अलविदा कहते हैं और एक नए सफर की ओर बढ़ते हैं। इसे यादगार बनाने के लिए कई गति विधिया आयोजित की जाती हैं। बात दे कि बिगतवर्ष 2024 में हाई स्कूल में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को पुरस्कृत किया गया । बच्चों में अव्वल आए जैसा खातून को साइकिल से पुरस्कृत किया गया वही हाजरा खातून,दिलशाद भी पुरस्कृत किया गया।कार्यक्रम में आए अतिथियों का स्वागत व सम्मान माला पहनाकर व अंग वस्त्र देकर प्रबंधक दिलीप मधेशिया ने किया। मनोज विश्वकर्मा ने बच्चों को संबोधित करते हुए परीक्षा में उत्तीर्ण होने के लिए परिश्रम करने को कहा और उज्जवल भविष्य की कामना किया। भाजपा नेता नवीन ओझा ने बच्चो को संबोधित कर आगे बढ़ने के लिए शुभकामनाएं दीं। एवं पूर्व प्रधान राजमंगल यादव ने संबोधित करते हुए कहा कि बच्चे देश के भविष्य है । कुछ बनने से पूर्व ही सोच ले और सतत् प्रयास करते रहे एक दिन उस मंजिल को जरूर पा जायेंगे तथा कार्यक्रम का संचालन राजकुमार गुप्ता ने किया।
इस दौरान भाजपा नेता नवीन ओझा,मंडल अध्यक्ष दुदही अंजेश भारती,दीपराज खरवार,राजमंगल यादव, बीरेंद्र गोड,पप्पू सिंह, उमाशंकर यादव,दिनेश गुप्ता ,नौशाद अली क्षेत्र पंचायत सदस्य प्रतिनिधि समेत तमाम छात्र छात्राएं उपस्थित थे।