A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेमध्यप्रदेश

छिनता बचपन

नशे की गिरफ्त में युवा

राकेश सोनी सीधी मध्यप्रदेश 

*।। अवैध नशे के विरूद्ध सीधी पुलिस की एक और बड़ी कार्यवाही, कार्यवाही करते हुये चुरहट पुलिस ने 1 लाख 37 हजार रूपये कीमती 13.690 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा जप्त कर प्रकरण पंजीबद्ध करते हुये दो आरोपियों को किये गिरफ्तार ।।*

पुलिस अधीक्षक सीधी डॉ. रविन्द्र वर्मा (भापुसे) के कुशल निर्देशन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीधी श्री अरविंद श्रीवास्तव व अनुविभागीय अधिकारी पुलिस चुरहट श्री आशुतोष द्विवेदी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी चुरहट उनि अतर सिंह के नेतृत्व में चुरहट पुलिस ने कार्यवाही करते हुये 13.690 किलोग्राम गांजा जप्त कर प्रकरण पंजीबद्ध करते हुये दो आरोपियों को किया गिरफ्तार।

*मामले का संक्षिप्त विवरणः-* पुलिस अधीक्षक सीधी डॉ रविन्द्र वर्मा द्वारा अवैध मादक पदार्थ के विक्रय परिवहन एवं भण्डारण के ऊपर कार्यवाही करने हेतु सभी थाना चौकी प्रभारियों को निर्देश दिये गये है। इसी तारतम्य में दिनांक 12.02.2025 को थाना प्रभारी चुरहट को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम भमरहा का रमेश प्रसाद तिवारी अपने घर में अवैध मादक पदार्थ गांजा रखे हुए बिक्री करने हेतु ग्राहकों का इंतजार कर रहा है। थाना प्रभारी चुरहट द्वारा उक्त सूचना से वरिष्ट अधिकारियों को अवगत कराया जाकर सूचना की तस्दीक एवं रेड़ कार्यवाही हेतु एक टीम गठित कर रवाना किये जो मुखविर के बताये अनुसार संदेही के घर के पास पहुंचकर रेड कार्यवाही की तो एक व्यक्ति अपने घर के सामने मिला जिससे उसका नाम पता पूछा गया जो अपना नाम रमेश प्रसाद तिवारी पिता राम बकश तिवारी उम्र 45 साल निवासी ग्राम भमरहा चौकी सेमरिया थाना चुरहट जिला सीधी का होना बताया। तत्पश्चात संदेही के घर की तलाशी की गई जो संदेही के पक्के घर के लास्ट कमरे में रखे तखत के ऊपर व नीचे 11 पैकेट टेप लगे हुए बंद एवं तीन नग नीली प्लास्टिक की पन्नी में खुले हुये मिले जिन्हें समक्ष गवाहों के खोलकर रगड़ कर सुघकर चेक किया गया जो अवैध मादक पदार्थ गांजा था। उक्त बरामद मादक पदार्थ गांजा की तौल की गई तो 13.690 किलो ग्राम कीमती 1 लाख 37 हजार रूपये होना पाया गया। आरोपी से 13.690 किलोग्राम गांजा कीमती लगभग 1 लाख 37 हजार समक्ष गवाहों के जप्त किया किया जाकर मादक पदार्थ के संबंध में पूछताछ की गई जो बताया कि मेरा छोटा भाई रंजीत तिवारी पिता राम वकश तिवारी निवासी भमरहा गांजा लाता था और मुझे बिक्री करने के लिये देता था। आरोपियों का उक्त कृत्य धारा 8/20 (ख), 29 एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत दण्डनीय पाये जाने पर आरोपियों के विरूद्ध अपराध कायम कर आरोपी रमेश प्रसाद तिवारी पिता रामवकश तिवारी एवं रंजीत तिवारी पिता रामवकश तिवारी दोनों निवासी ग्राम भमरहा चौकी सेमरिया थाना चुरहट जिला सीधी को गिरफ्तार कर मामले को विवेचना में लिया गया है।

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी चुरहट उनि अतर सिंह, चौकी प्रभारी सेमरिया उनि बृजेन्द्र सिंह, सउनि भूपेंद्र बागरी, प्रआर. नितेश प्रजापति, भीमसेन त्रिपाठी, आर. आनंद सिंह, अमित तिवारी, विनीत सिंह, भूपेंद्र बागरी की अहम भूमिका रही।

Back to top button
error: Content is protected !!