
पाली में रेगर समाज का सामूहिक विवाह सम्मेलन आयोजित संत रविदास जयंती पर पहली बार हुआ आयोजन 12 जोड़े बंधे परिणय सूत्र में।
पाली में रेगर समाज के आराध्य संत रविदास जी की जयंती के मोके पर बुधवार को पाली में पहली बार सामूहिक विवाह समारोह आयोजित किया गया। संत शिरोमणि रविदास जयंती समारोह समिति एवं समस्त रेगर समाज पाली के तत्वावधान में आयोजित सामूहिक विवाह समारोह में सैकड़ो समाज बंधुओ की मौजूदगी में 12 जोड़े शुभ मुहूर्त में परिणय सूत्र में बंधे।
संत शिरोमणि रविदास जयंती महोत्सव और सामुहिक सम्मेलन को लेकर बुधवार सुबह शहर में गाजे बाजे के साथ बंदोली और शोभा यात्रा निकाली गई। जिसमें दूल्हे घोड़े पर और सजी-धजी दुल्नेहने गाड़ियों में सवार थी। पूरे रास्ते जोश के साथ युवा नाचते गाते हुए चल रहे थे।शहर के सूरजपोल लोढ़ा धर्मशाला से रवाना हुई शोभायात्रा शहर के अंबेडकर सर्किल, रेलवे स्टेशन, मिल गेट, ओवर ब्रिज होते हुए बांगड़ स्टेडियम पहुंच संपन्न हुई। उसके बाद बरातों का स्वागत कार्यक्रम हुआ और फिर 11 बजे विद्वान पंडितों ने सभी 12 जोड़ों को विधि-विधान से विवाह संपन्न करवाया।
इस दौरान सामुहिक विवाह समारोह में आर्थिक सहयोग करने वाले 50 से ज्यादा भामाशाहों का आयोजक समिति की ओर से सम्मानित किया गया। इसके बाद शाम 5:15 बजे विदाई दी गई।
मंच संचालन नेमीचंद नवल ,मदन जी चगेरीवाल, देवेंद्र मोर्य ने किया।संयोजक ताराचंद कुड़िया ने बताया कि समझ में अतिथि के रूप में पाली विधायक भीमराज भाटी मदन सिंह जागरवाल, अश्विनी कुमार, श्रीमान कुशाल चोरोटीया, ओमप्रकाश भट्ट ,मनीष तिलक, सोहनलाल मौर्य आदि मौजूद रहे। पूरे कार्यक्रम के दौरान व्यवस्थाओं में उपाध्यक्ष भिकमचंद, महासचिव मदनलाल चगेरीवाल, दीपेश, सुनील, सुरेश कुमार, तंवर, दुर्गाराम, माणक चंद कुड़िया, खेताराम मोसलपुरिया, अशोक कुमार, धनराज सुखाड़िया, नाथू लाल बालोटीया, खेमचंद, राकेश, हंसराज सोनीवाल, केवल चन्द आदि जुटे रहे। श्रमिक विवाह सम्मेलन में विवाह बंधन में बनने वाले सभी 12 जोड़ों को समाज बंधुओ ने जमकर आशीर्वाद और उपहार दिए किसी ने सिलाई मशीन किसी ने बेड तो किसी ने अलमारी तो किसने घरेलू सामग्री आदि उपहार में दिए।
Discover more from Vande Bharat Live Tv News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.