
नाला सफाई में लापरवाही पर नगर
आयुक्त सख्त, 30 अप्रैल तक काम पूरा करने का अल्टीमेटम
नगर आयुक्त विनोद कुमार ने शनिवार को शहर में नाला सफाई कार्य का निरीक्षण करते हुए नगर स्वास्थ्य विभाग और निर्माण विभाग को 30 अप्रैल तक सफाई कार्य हर हाल में पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट किया कि एक मीटर से कम चौड़ाई वाले नालों की जिम्मेदारी स्वास्थ्य विभाग की होगी, जबकि इससे चौड़े नालों की सफाई निर्माण विभाग करेगा। निरीक्षण के दौरान कई स्थानों पर सफाई कार्य में लापरवाही पाए जाने पर उन्होंने नाराजगी जताई और संबंधित ठेकेदारों को चेतावनी दी कि काम में गुणवत्ता नहीं होने पर भुगतान रोक दिया जाएगा और कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी। नगर स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देश दिए गए कि लापरवाह सफाई निरीक्षकों और सुपरवाइजर्स को कारण बताओ नोटिस जारी किए जाएं।