![](https://vandebharatlivetvnews.com/wp-content/uploads/2025/01/Blue-Red-Modern-Breaking-News-YouTube-Intro.gif३३.gif)
➡️ शासकीय स्वशासी कन्या उत्कृष्टता महाविद्यालय मे अश्वगंधा कैंपेन का आयोजन किया गया।
राष्ट्रीय औषधि पादप बोर्ड एवं राज्य औषधि पादप बोर्ड के निर्देशानुसार एवं जिला आयुष अधिकारी डॉ जोगेंद्र सिंह ठाकुर के मार्गदर्शन में आज डॉ अनुभा जैन एवं डॉ पारुल सारस्वत द्वारा शासकीय स्वशासी कन्या उत्कृष्टता महाविद्यालय सागर मे अश्वगंधा कैंपेन का आयोजन किया गया।
अश्वगंधा कैंपेन में अश्वगंधा पौधे के लाभ एवं औषधीय महत्व के साथ साथ अश्वगंधा की खेती के बारे में छात्राओं एवं शिक्षकों को जानकारी प्रदान की तथा साथ ही परिवारजनों को अश्वगंधा की खेती के लिए प्रोत्साहित करने को कहा गया तथा महाविद्यालय में अध्ययन रत छात्र छात्राओं के मध्य निबंध एवं चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।कार्यक्रम के उपरांत छात्राओं को प्रमाण पत्र सहित पुरस्कार वितरण किए गए, जिसमें महाविद्यालय के प्रधानाचार्य आनंद तिवारी एवं व्याख्याता अंशु सोनी सहित अन्य शिक्षकों का विशेष सहयोग रहा तथा कस्तूरबा धर्मार्थ आयुर्वेद औषधालय से ताजमीन बेगम एवं संगीता तिवारी ने अपनी सेवाएं प्रदान की।