![](https://vandebharatlivetvnews.com/wp-content/uploads/2025/01/Blue-Red-Modern-Breaking-News-YouTube-Intro.gif३३.gif)
15 साल से बकाया , नुमाइश प्रशासन को 11.50 करोड़ रुपये का नोटिस
नगर निगम ने नुमाइश प्रशासन को 11.50 करोड़ रुपये का संपत्ति कर जमा करने का नोटिस जारी किया है । यह बकाया पिछले 15 साल से लंबित है । नुमाइश से तहबजारी , सरकारी दुकानें , उद्योग मंडप , कृषि कक्ष , बिजली और अन्य सुविधाओं से हर साल करोड़ों रुपये की आय होती है , लेकिन संपत्ति कर जमा नहीं किया गया । नगर निगम ने 15 दिनों के भीतर बकाया राशि जमा करने के निर्देश दिए हैं