उत्तर प्रदेशगोरखपुर

आपरेशन के बाद 11 मरीजों की आंखे खराब होने का आरोप

राज आई हॉस्पिटल पर लगा मरीजो से धन उगाही का आरोप

नेत्र अस्पताल के खिलाफ मरीजों का फूटा गुस्सा किया प्रदर्शन सौंपा ज्ञापन

आपरेशन के बाद 11 मरीजों की आंखे खराब होने का आरोप

नेत्र चिकित्सक पर धन उगाही करने का आरोप

गोरखपुर – डा अग्रवाल हॉस्पिटल खलीलाबाद और हाई सेंटर राज आई सेंटर गोरखपुर के चिकित्सकों के लापरवाही से आपरेशन के बाद 11 मरीजों की आंखे गायब हो गई। मरीजों ने इसके विरोध में तहसील मुख्यालय सहजनवा पर प्रदर्शन किया और एक ज्ञापन उपजिलाधिकारी सहजनवा को सौंपा।मरीजों का आरोप था कि खलीलाबाद जिला संतकबीरनगर स्थित डा अग्रवाल नेत्रालय में 11 मरीजों का आपरेशन कर लेंस डाला गया था। चिकित्सक की सलाह पर मरीज घर आ गए थे। 

लेकिन आंख में दिक्कत हो रही थी। चिकित्सक को दिखाने पर बताया गया नेत्र में इन्फेक्शन है। और गोरखपुर स्थित हाई सेंटर राज आई सेंटर में जा कर दिखा ले । वहां भी दिखाने पर चिकित्सक द्वारा काफी धन उगाही किया गया। लेकिन किसी भी मरीज को इलाज से फायदा नहीं पहुंचा सभी मरीजों के नेत्रों में लगे लेंस बाहर आ गए। सभी दिव्यांग हो गए। संतकबीरनगर के उच्चाधिकारियों को शिकायत किया गया। लेकिन नेत्र हॉस्पिटल के खिलाफ कोई कारवाई नहीं किया गया। मरीजों ने मांग किया है। की जिम्मेदार चिकित्सकों के खिलाफ कारवाई करने के साथ अस्पताल को सीज किया जाय।वही अग्रवाल हॉस्पिटल ख़लीलाबाद के डॉक्टर अभिनव अग्रवाल ने बताया कि हमने राज आई हॉस्पिटल गोरखपुर में रिफर कर दिया था वही राज आई हॉस्पिटल के मालिक डाक्टर अनिल कुमार श्रीवास्तव से बात किया गया तो उन्होंने कुछ भी संतोषजनक उत्तर नही दे पाए।

प्रदर्शन करने वालो में द्रोपदी, रामपटल,प्रमोद सिंह,राजकिशोर विश्वकर्मा,समारे,नितेश यादव,जफर अली समुनरा देवी,मंशा देवी,जवाहिर सिंह मौजूद थे।

Back to top button
error: Content is protected !!