A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेराजगढ़

तलेन पुलिस ने 5 साल पुराने अपहरण कांड का किया खुलासा, अपहृता को किया बरामद

राजस्थान के ब्यावर बसस्टेण्ड से आरोपी को किया गिरफ्तार

राजू बैरागी 9977480626

राजगढ़ में तलेन पुलिस को मिली सफलता जिले में ऑपरेशन मुस्कान के तहत लापता एवं अपहृत बालक-बालिकाओं की तलाश के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान में थाना तलेन पुलिस टीम ने 5 साल पुराने सनसनीखेज अपहरण कांड को सुलझाकर पीड़िता को सकुशल दस्तयाब किया!

ऐसे मिली पुलिस को बड़ी सफलता, थाना प्रभारी तलेन निरीक्षक मेहताब सिंह के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की गई, जिसने हर संभावित सुराग पर काम किया और आखिरकार राजस्थान के ब्यावर बस स्टैंड से अपहृता को गिरफ्तार आरोपी रवि (27 वर्ष) के कब्जे से मुक्त कराया!

यह था पूरा मामला

13 दिसंबर 2020 को फरियादी ने अपनी नाबालिग बेटी के लापता होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी  उन्हें शक था कि कोई अज्ञात व्यक्ति उसे बहला-फुसलाकर भगा ले गया।  पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की और लगातार कड़ी मेहनत के बाद आरोपी रवि को धर-दबोचा।

यह धाराएँ इजाफा की गई

पूछताछ और सबूतों के आधार पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ **IPC की धारा 363, 366, 366-क, 368, 344, 376, 376(2)एन, 376(ए), 376(बी), 376(2-एच) तथा POCSO एक्ट की 5एल/6, 5एम/6, 5क्यू/6 के तहत संगीन धाराएँ इजाफा की गयी । आरोपी को **माननीय न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है!

इन अधिकारियों की रही अहम भूमिका,निरीक्षक मेहताब सिंह (थाना प्रभारी, तलेन)उनि जितेंद्र चौहान, आर. 1028 राहुल लोधी,महिला आर. 899 पूजा सिसोदिया,सै. 60 लालसिंह यादव,सायबर सेल से उनि जितेंद्र अजनारे एवं मआर. 493 रश्मि शर्मा

पुलिस अधीक्षक आदित्य मिश्रा ने पूरी टीम को इस  सफलता के लिए बधाई दी और कहा कि राजगढ़ पुलिस हर हाल में अपराधियों को सलाखों के पीछे भेजनें के लिए प्रतिबद्ध है

 

 

Back to top button
error: Content is protected !!