
शान्ति व्यवस्था भंग करने की आशंका पर थाना दुबौलिया पुलिस द्वारा 01 नफर अभियुक्त को नाजायज चाकू के साथ किया गया गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक जनपद बस्ती अभिनंदन सिंह द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक बस्ती ओमप्रकाश सिंह के कुशल निर्देशन में तथा क्षेत्राधिकारी कलवारी/हर्रैया के निकट पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष जितेन्द्र सिंह के नेतृत्व में थाना दुबौलिया पुलिस द्वारा कटरिया बन्धे से राहुल निषाद पुत्र चन्द्रप्रकाश उर्फ चन्दू साकिन अशोकपुर (सतहा) थाना दुबौलिया जनपद बस्ती को अवैध चाकू के साथ गिरफ्तार किया गया । इस सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर धारा 4/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया। दौरान गिरफ्तार माननीय सर्वोच्च न्यायालय व मानवाधिकार आयोग के आदेशों/निर्देशों का अक्षरशः पालन करते हुए अन्य आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
अभियुक्त को गिरफ्तार करने वाली टीम मे थानाध्यक्ष जितेन्द्र सिंह थाना दुबौलिया, SSI सुरेन्द्र प्रताप सिंह, हेड कांस्टेबल अरुण यादव, शिवम सिंह शामिल रहे।