A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेकोटाराजस्थान
Trending

कोटा के भीतरिया कुड़ में 26 फरवरी को पंचमुखी सोमेश्वर सेवा समिति की ओर से निशुल्क कन्या विवाह और रुद्र महायज्ञ का आयोजन

26फरवरी को निशुल्क सर्वजातीय कन्या विवाह सम्मेलन का आयोजन होगा,इसमें 32 जोड़े इस बार शामिल होगे

महाशिवरात्रि के पर्व पर कोटा के भीतरिया कुड़ में 26 फरवरी को पंचमुखी सोमेश्वर सेवा समिति की ओर से निशुल्क कन्या विवाह और रुद्र महायज्ञ का आयोजनकरवाया जा रहा है। इस दौरान कालसर्प दोष पितृ दोष शांति के लिए यज्ञ और हवन भी करवाया जाएगा।संयोजक रविन्द्र सिंह हाड़ा और समिति अध्यक्ष पार्षद जितेंद्र सिंह ने बताया कि महाशिवरात्रि के अवसर पर समिति की ओर से फिर से बड़ा आयोजन किया जा रहा है। 19 फरवरी से कलश यात्रा के साथ आयोजन की शुरुआत होगी। 19 फरवरी को गोदावरी धाम से भीतरिया कुंड तक कलश यात्रा निकाली जाएगी जिसमें पांच सौ से ज्यादा महिलाएं कलश लेकर चलेंगी। इसो दिन जल यात्रा मंडप प्रवेश शिवपुराण पूजन होग। बीस फरवरी को बाह्मण वरण होग। 20 फरवरी को ही अरनी मंथन, पूजन हवन होगा। साथ ही रुद्र गहायज्ञ और कालसर्प पितृदोष शांति या शुरु होग। 26 फरवरी को कन्या विवाह और भंडारे का आयोजन है। विवाह सम्मेलन और भडारे में बीस हजार से ज्यादा लोग धर्मलाभ प्राप्त करेंगे।

32 जोडो का सर्व जातीय विवाह:-

संरक्षक नंदलाल शर्मा व समिति महामंत्री शंभू सोनी ने बताया कि

26फरवरी को निशुल्क सर्वजातीय कन्या विवाह सम्मेलन का आयोजन होगा। इसमें 32 जोड़े इस बार शामिल हो रहे है।

26 फरवरी दोपहर को कन्याओ को बग्गी में बैठाकर निकासी निकाली जाएगी। वहीं दुल्हे पोडे पर सवार रहेंगे। निकासी शिवपुरा इलाके में निकाली जाएगी और विवाह स्थल तक पहुंचेगी। इसके बाद गोधूली बेला में विवाह समारोह संपन्न करवाया जाएगा।

 

विधि सलाहकार चंद्रमोहन कुश्वाह ने बताया कि निशुल्क विवाह के लिए जन्म प्रमाण पत्र मार्कशीट माला-पिता के एफिडेविट जरूरी है।

वरिष्ठ उपध्यक्ष प्रदीप कसाना ने बताया कि अगर किसी लड़‌की की मां पिता नहीं हो तो उन्को रजिस्ट्रेशन में पहले प्राथमिकता दी जा रही है। विवाह में समिति की ओर से घरेलू सामान देकर आशीर्वाद दिया जाएगा। इसमें आम जन भी अपनी तरह से जोड़ो को गृहस्थी के सामान भेंट कर सकते है। कार्यक्रम में मुख्य अतिथिलोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला रहेगे। 19 से 25 फरवरी तक शिवपुराण कथा:-

कोषाध्यक्ष जगन्नाथ गौतन और मंत्री कपिल भारती ने बताया कि आयोजन के तहत 19 फरवरी से शिवपुराण कथा का आयोजन किया जाएगा। रोज दोपहर एक बजे से शाम पांच बजे तक कथा का वाचन होगा जो कि 26 फरवरी तक चलेगी। वहीं रूद्र महायज्ञ 20 फरवरी से 26 फरवरी तक रोज सुबह 8. 30 बजे से लेकर 12.30 बजे तक होगा, जिसनें अलग अलग हवन कुंड में आहुतियां दी जाएगी।

 

25 फरवरो का भीतरिया कुंड स्थित पंचमुखी सोनेश्वर महादेव का विशेष श्रृंगार और महाआरती होगी। शाम को चबल की आरती की जाएगी, जिसमे बड़ी संख्या मे शहरवासी भाग लेंगे। 26 फरवरी को दोपहर में निकासी और शाम को भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा।

Back to top button
error: Content is protected !!