A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेगढ़वागुमलाजमशेदपुरझारखंडधनबादबोकारोरामगढ़सरायकेला

अधजले अवस्था में 25 वर्षीय युवक बरामद

अधजले अवस्था में 25 वर्षीय युवक बरामद

 

दुमका जिला के जामा थाना , क्षेत्र के सिमरा पंचायत के कुरूमटाँड शमसान घाट के पास से मंगलवार को एक 25 वर्षीय युवक अधजले अवस्था में मिला है| मामले में जामा थाना प्रभारी अजित कुमार ने बताया कि युवक का शरीर जहाँ तहाँ जला हुआ है। गंभीर अवस्था में शमशान घाट से लाया गया है| जीवित रहने पर भी कुछ बोल नहीं पा रहा है। सिर्फ अपना घर रामपुर बिशनपुर जरमुंडी बता रहा है। देखने से प्रतीत हो रहा है कि करीब एक सप्ताह पूर्व का जला हुआ है। आस पास के ग्रामीणों के द्वारा बताया जा रहा है कि शायद यह कल रात कहीं से भटकते हुए आया है। इसकी पहचान के लिए प्रयास किया जा रहा है एवं ईलाज के लिए फूलो झानू मेडिकल कालेज अस्पताल दुमका भेजा गया

Back to top button
error: Content is protected !!