A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेकोटाराजस्थानस्थानीय समाचार
Trending

कोटा में फैक्ट्री में अमोनिया गैस रिसाव से स्कूली बच्चों के बेहोश होने की घटना को बेहद गंभीर बताते हुए सख्त कार्यवाही की मांग की- मनोज दुबे

फैक्ट्री में हुई अमोनिया गैस रिसाव से स्कूली बच्चों के बेहोश होने की घटना को बेहद गंभीर बताते हुए मामले की उच्च स्तरीय जाँच  कराने व दोषी सीएफसीएल फैक्ट्री प्रबंधको की अविलम्ब गिरफ्तारी की मांग की है।

अखिल भारतीय बेरोजगार मजदूर किसान संघर्ष समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष  मनोज दुबे ने मुख्य्मंत्री भजन लाल  शर्मा को पत्र लिखकर कोटा में चंबल फर्टिलाईजर्स एन्ड केमिकल फैक्ट्री में हुई अमोनिया गैस रिसाव से स्कूली बच्चों के बेहोश होने की घटना को बेहद गंभीर बताते हुए मामले की उच्च स्तरीय जाँच  कराने व दोषी सीएफसीएल फैक्ट्री प्रबंधको की अविलम्ब गिरफ्तारी की । मांग की है।

मनोज दुबे ने सरकार व प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा की चंबल फर्टिलाइजर फैक्ट्री से अमोनिया गैस के रिसाव से मासूम स्कूली बच्चों की जान जोखिम में डालने वाले सीएफसीएल फैक्ट्री के प्रबंधक अतिशीघ्र गिरफ्तार होने चाहिए नहीं तो आंदोलन किया जाएगा।

मनोज दुबे ने कहा कि सीएफसीएल फैक्ट्री के पास ही सरकारी हायर सेकेंडरी स्कूल स्थित हैं। स्कूल मे प्रार्थना के समय सीएफसीएल फैक्ट्री से छोड़ी गई अमोनिया गैस स्कूल तक पहुंच गई जिससे स्कूल के बच्चे बेहोश हो गए। ये घटना सीएफसील फैक्ट्री प्रबंधको की लापरवाही से जुडा बेहद गंभीर मामला है व स्कूली स्टूडेंट्स के

जीवन से खाला खिलवाड़ है। जिसे किसी भी स्थिति मे बर्दास्त नहीं किया जा सकता।मनोज दुबे ने कहा की चंबल फर्टिलाइजर एन्ड केमिकल फैक्ट्री सहित कोटा के सभी उद्योग पूरी तरह से निरंकुश हो गए है। सुरक्षा के मापदंडो की खुलेआम धज्जियाँ उड़ाई जा रही है। जिसके खिलाफ कड़ी कार्यवाही होना अतिआवश्यक है।

Back to top button
error: Content is protected !!