
नमस्कार आप देख रहे हैं वंदे भारतलाइव टीवी न्यूज़ कानपुर नगर सै कथित तौर पर और सूत्रों के हवाले से आपके कानपुर नगर थाना चकेरी रमादेवी पुल के नीचे छोटे वाहन बीच रोड पर गाड़ी खड़ी कर सवारी भरते हैं जिसके कारण बड़े वाहन को निकलने में समस्या आती है और जाम की समस्या उत्पन्न हो जाती है कभी-कभी यह देखा गया है कि इन छोटे इन छोटे वाहन से बड़े वाहन बीच रोड पर खड़े हो जाते है कई बार अधिकारियों ने छोटेवाहनों को शक्ति करने के बावजूद छोटे वाहन बीच रोड पर रोड पर खड़ा करके सवारी भरते हैं जिस की रोड पर जाम की समस्या पैदा होती है और इन छोटे वाहनोंकी वजह से कई बार छोटी-छोटी समस्याएं उत्पन्न हो चुकी हैं
कानपुर नगर से
दिनकर की रिपोर्ट
19 February