A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेझारखंड

गोड्डा के गांधी मैदान में अंडर 23 अंतर जिला क्रिकेट टूर्नामेंट आयोजित

झारखंड राज्य क्रिकेट संघ के तत्वाधान में हो रहा आयोजन

झारखंड राज्य क्रिकेट संघ के तत्वाधान में अंडर 23 अंतर जिला क्रिकेट टूर्नामेंट आयोजित

फोटो – खिलाड़ियों को संबोधित करते एसडीपीओ

– जामताड़ा ने गुमला को 72 रन से किया पराजित।

झारखंड/गोड्डा : स्थानीय गांधी मैदान में झारखंड राज्य क्रिकेट संघ के तत्वाधान में आयोजित अंडर 23 अंतर जिला क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन हुआ। इस दौरान प्रतियोगिता का उद्घाटन गोड्डा अनुमंडल पदाधिकारी बैजनाथ उरांव एवं गोड्डा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अशोक प्रियदर्शी के द्वारा खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया गया। वहीं, अनुमंडल पदाधिकारी ने बल्लेबाजी एवं एसडीपीओ ने गेंदबाजी कर मैच की शुरुआत की। इस अवसर पर अनुमंडल पदाधिकारी ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि आप लोग भाग्यशाली हैं कि जेएससीए इतना अच्छा प्लेटफॉर्म उपलब्ध करा रही है। झारखंड क्रिकेट में काफी अच्छा कर रही है। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने कहा कि क्रिकेट में बेहतर प्रदर्शन करने के लिए प्रैक्टिस काफी जरूरी है। मैं भी क्रिकेट खेलता था। लेकिन उस समय इस तरह का प्लेटफॉर्म उपलब्ध नहीं था। वहीं, डीसीए सचिव रंजन कुमार ने बताया  कि गोड्डा में ग्रुप ए का मैच आयोजित कराया जा रहा है। ग्रुप ए में राँची, धनबाद, गुमला, जामताड़ा, लोहरदगा एवं गढ़वा की टीम शामिल है। वहीं, प्रतियोगियों का उद्घाटन मैच गुमला बनाम जामताड़ा के बीच खेला गया। जिसमें जामताड़ा ने गुमला को 72 रन से पराजित किया। गुमला ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। जहां पहले बल्लेबाजी करते हुए जामताड़ा की टीम 47 ओवर में 224 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। बल्लेबाजी में मुकेश कुमार ने 48 रन एवं ह्रितिक ने 36 रन बनाया। जवाबी पारी में गुमला की टीम सिर्फ 152 रन पर ऑल आउट हो गई। खुशाल मीत ने 60 रन एवं आयुष ने 39 रन की पारी खेली। जामताड़ा की ओर से गेंदबाजी करते हुए मुकेश ने 5 विकेट एवं ह्रितिक ने 3 विकेट प्राप्त किया। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मुकेश कुमार को पर्यवेक्षक काजल दास के द्वारा ट्रॉफी एवं पांच हजार की नकद राशि प्रदान की गई। वहीं, जेएससीए के द्वारा टीआरडीओ के रूप में काजल दास, अंपायर इफ्तेखार शेख, अमित हाजरा एवं स्कोरर के रूप में दीपक कुमार को भेजा गया है। इस अवसर पर जिला क्रिकेट संघ के उपाध्यक्ष अमित बोस, कोषाध्यक्ष सनोज कुमार, संयोजक संजीव कुमार, मोहम्मद किरमान अंसारी, अमित सिंह, राजीव भंडारी, मुकेश मंडल, अवधेश कुमार, विजय कुमार, प्रभु, अंजन, राहुल, कन्हैया, संजीव सहित अन्य उपस्थित थे।

Back to top button
error: Content is protected !!