बस्ती

ज़िले में कई अस्पतालों का हो रहा अवैध तरीके से संचालन

बस्ती 

स्वास्थ्य विभाग

ज़िले में कई अस्पतालों का हो रहा अवैध तरीके से संचालन,आंखे मूंदे बैठा स्वास्थ्य विभाग।

जिला अस्पताल के बगल बने चिल्ड्रेन हॉस्पिटल में लापरवाही ऐसी कि जिम्मेदार खुद हो गए शर्मसार। अवैध एनआईसीयू में जच्चा-बच्चा दोनों की जान को दिख रहा खतरा,मानकों के विपरीत बेसमेंट में चल रहा चिल्ड्रेन हॉस्पिटल।

जांच में नवजात मिला था एडमिट डॉक्टर व नर्स गायब,मानक अनुरूप नहीं दिखा था ऑक्सीजन सिलेंडर।

एनआईसीयू मे नहीं होती फ्यूमिगेसन,बदली नहीं जाती पेशेंट ट्यूबिग,वेटिंग एरिया व हैंडवाश बेसिन भी नहीं। अस्पताल में घोर लापरवाही देख सीएमओ ने दिया था नोटिस,हॉस्पिटल संचालक पर नहीं पड़ा कोई असर।

बिना क्लीन चिट पाए संचालक बेझिझक होकर कर रहे अस्पताल संचालित,आखिर कब होगी कार्रवाई।

Back to top button
error: Content is protected !!