उत्तर प्रदेशबस्ती

एक ही शिकायत पत्र पर तीन भिन्न भिन्न जांच रिपोर्ट।,

 

*सांथा संतकबीरनगर*

*भ्रष्टाचार है कि और कुछ?*

*पंचायत विभाग सांथा द्वारा 25 दिन के अंदर लगाया गया एक ही शिकायत पत्र पर तीन भिन्न भिन्न जांच रिपोर्ट।*

*ग्राम पंचायत पुनया मे 40 स्ट्रीट लाइट लगवाये जाने पर शिकायत किए जाने का मामला।*

*शिकायतकर्ता के अनुसार घटिया किस्म की 40 स्ट्रीट लाइट ग्राम पंचायत पुनया द्वारा लगवाकर भ्रष्टाचार करने का आरोप।*

*उक्त शिकायत पर पहली जांच रिपोर्ट मे 22.01.2025 को सम्बन्धित सचिव के अनुसार उपरोक्त 40 स्ट्रीट लाइट ग्राम प्रधान द्वारा लगवाया गया है और शासनादेश के अनुसार लगवाया गया है लेकिन कोई भुगतान नहीं हुआ है।*

*उपरोक्त शिकायत पर 25.01.2025 को सम्बन्धित सचिव के जांच रिपोर्ट के अनुसार सभी 40 स्ट्रीट लाइट का न तो कोई प्राक्कलन बना है और न कोई आईडी जनरेट हुआ है और न ही कोई भुगतान किया गया है।*

*उपरोक्त शिकायत पर पुनः 17.02.2025 को सम्बन्धित सचिव द्वारा जांच रिपोर्ट लगाया जा रहा है कि उक्त 40 स्ट्रीट लाइट को किसी निजी स्रोतों/व्यक्ति द्वारा लगवाया गया है और उपरोक्त 40 स्ट्रीट लाइट शासकीय व्यवस्था से नही लगवाया गया है।*

*बड़ी बात है कि उपरोक्त सचिव के द्वारा अपने जांच रिपोर्ट मे लिखा गया है कि शिकायतकर्ता पिछले 35 वर्षों से गुजरात रहता है जिसका शिकायत पत्र मे कोई नही है जिक्र।*

*यदि जांचकर्ता पुनया के सचिव के रिपोर्ट के आधार पर मान लिया जाए कि शिकायतकर्ता 35 वर्षों से गुजरात रहता है (जो जांच का है विषय) तो क्या उसकी शिकायत गलत है?*

*यदि सचिव पुनया यह मान रहे है कि शिकायतकर्ता यहा शिकायत नही कर सकते तो फिर आप को तीन जांच रिपोर्ट लगाने की क्यों पड़ी आवश्यकता?*

*सबसे बड़ा सवाल यह है कि जिले स्तर के अधिकारी ऐसे भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने वाले एक ही सचिव की एक ही शिकायत पर तीन भिन्न भिन्न जांच रिपोर्ट को कैसे करते है स्वीकार?*

*संतकबीरनगर के सांथा ब्लाक के ग्राम पंचायत पुनया का मामला।*

Back to top button
error: Content is protected !!