A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेउत्तर प्रदेश

जमीन पर अवैध कब्जा करने का प्रयास

जमीन पर अवैध कब्जा करने का प्रयास

 

चिल्ला- बांदा

गांव सादीमदनपुर निवासी गुलशन के मुताबिक, उसकी जमीन का कोर्ट में वाद दायर है। चचेरे भाई का लड़का हारुन जमीन पर कब्जा करना चाहता है। दोपहर करीब चार बजे हारुन अपने भाई मुग्गू, मुसुबा व भाभी नद्दा के साथ आकर गालीगलौज करने लगा। विरोध करने पर मारपीट की। गुहार लगाने पर जान से मारने की धमकी देते हुए चले गए। पीड़िता ने चारों आरोपितों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।

उलाहना देने पर महिला को पीटा

 

चिल्ला। गांव गुगौली निवासी गौरा के मुताबिक, शाम करीब चार बजे मना करने के बाद भी पड़ोस के लड़के घर के पास क्रिकेट खेल रहे थे। खेलते समय उनकी गेंद घर में आकर नाती नवनीत व विकास को लगी । उलाहना लेकर गई तो उनके पिता शिवनायक व शिवदर्शन ने मारपीट की। पीड़िता ने रिपोर्ट दर्ज कराई है।

*रंजिश के चलते छात्र को पीटा, तीन नामजद*/

फतेहगंज। गांव पियार निवासी अखिलेश के मुताबिक, दोपहर स्कूल से प्रवेशपत्र लेकर जा रहा था। गांव कल्यानपुर निवासी होरीलाल पटेल, सुमित व कल्लू पटेल स्कूल के गेट के पास मिले। पुरानी रंजिश के चलते मारपीट की। छात्र ने तीनों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।

Back to top button
error: Content is protected !!