उत्तर प्रदेश

इटावा: निजी स्कूल के प्रधानाचार्य और शिक्षिका पर जानलेवा हमला, आरोपी पीटकर हुए फरार, जांच में जुटी पुलिस

इटावा: निजी स्कूल के प्रधानाचार्य और शिक्षिका पर जानलेवा हमला, आरोपी पीटकर हुए फरार, जांच में जुटी पुलिस

इटावा: चौबिया थाना क्षेत्र में एक निजी स्कूल के प्रिंसिपल और महिला शिक्षिका पर बदमाशों ने जानलेवा हमला कर दिया. प्रिंसिपल विनय गुप्ता अन्य शिक्षकों के साथ स्कूल से घर लौट रहे थे, तभी रास्ते में कार सवार हमलावरों ने उनकी गाड़ी रोककर उन पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया.

बीच-बचाव करने पहुंची महिला शिक्षिका को भी दबंगों ने नहीं बख्शा, हमलावरों ने चेहरे ढके हुए थे और वारदात का वीडियो भी पास खड़ी एक गाड़ी से रिकॉर्ड किया गया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती

हमले में बुरी तरह घायल प्रिंसिपल विनय गुप्ता को उनकी पत्नी जिला अस्पताल लेकर पहुंचीं. उन्होंने बताया कि, कुछ दिन पहले उन्होंने स्कूल में महिला शिक्षकों की कमी को लेकर एक अभिभावक को डांटा था. आशंका जताई जा रही है कि, इसी विवाद के चलते हमला किया गया.

पुलिस कर रही हमलावरों की तलाश

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है कि, आरोपियों की पहचान की जा रही है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा.

‘हमारी किसी से दुश्मनी नहीं थी’

पीड़ित प्रिंसिपल विनय गुप्ता ने बताया, “हमारी किसी से भी कोई दुश्मनी नहीं थी. जब हम स्कूल से लौट रहे थे, तभी कुछ अज्ञात बदमाशों ने गाड़ी रोककर हमला कर दिया. हमें पीट-पीटकर अधमरा छोड़कर भाग गए. महिला शिक्षिका को भी चोटें आई हैं.”

Back to top button
error: Content is protected !!