बस्ती

प्रधान पिलखांव के पुष्टि के बाद भी ओमप्रकाश उपाध्याय और ओम प्रकाश में उलझा शिक्षा विभाग

 बस्ती 

शिकायत व ग्राम प्रधान पिलखांव के पुष्टि के बाद भी ओमप्रकाश उपाध्याय और ओम प्रकाश में उलझा शिक्षा विभाग।

पूर्व में धरने पर बैठे शिकायतकर्ता को आश्वासन देने के बावजूद भी मामले को ठंडे बस्ते में डाल बैठे हैं बेसिक शिक्षा अधिकारी।

प्रकरण को जांच में उलझा कर जिम्मेदार काट रहे जमकर मलाई हर महीना लेते हैं सुविधा शुल्क -सूत्र 

कई बरसों से जांच पड़ताल से गुजर रहा शिक्षक ओमप्रकाश वा ओमप्रकाश उपाध्याय का प्रकरण,

जन्मतिथि में हेरा फेरी करके परिषदीय विद्यालय में नौकरी हथियाने के आरोप में हुई थी शिकायत। जांच कर कार्यवाही ना कर सरकारी धन की हो रही चपत जिम्मेदार भी उठा रहे जमकर लाभ । जिले में जिम्मेदार भी जीरो टॉलरेंस नीति की जमकर उड़ा रही धज्जियां।

कप्तानगंज विकासखंड के कंपोजिट विद्यालय बघोड़ा में तैनात प्रधानाध्यापक ओमप्रकाश उपाध्याय से जुड़ा मामला

Back to top button
error: Content is protected !!