बस्ती

पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़

एसपी अभिनन्दन के निर्देश पर मुठभेड़ के दौरान बदमाश हुआ गिरफ्तार।

पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़।

SOG टीम प्रभारी चंद्रकांत पाण्डेय और SO कलवारी जनार्दन प्रसाद, SO लालगंज सुनील गौड़ की संयुक्त टीम की बदमाश से हुई मुठ-भेड़।

एसओजी टीम पर गाड़ी चढ़ाने का प्रयास करने वाले गोवध में वांछित अभियुक्त सद्दाम को मुठभेड़ मे लगी गोली।

गौ तस्कर सद्दाम के पैर मे लगी गोली, गोली लगने से बदमाश हुआ घायल।

घायल अवस्था मे बदमाश को जिला अस्पताल मे कराया गया भर्ती, उपचार जारी।

अभियुक्त धारा 3/5ए/8 गोवध निवारण अधिनियम व धारा 11 पशु क्रूरता अधिनियम व 109 BNS में चल रहा था वांछित।

बस्ती जिले के कलवारी क्षेत्रांतर्गत ठन्हवा मुडियारी मोड़ से के पास हुई पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़।

पुलिस ने अभियुक्त के पास से एक अवैध असलहा, एक खोखा व एक जिन्दा कारतूस 315 बोर तथा एक पल्सर मोटरसाइकिल किया बरामद।

अभियुक्त सद्दाम के विरुद्ध विभिन्न जिलों के थानों मे दर्ज 8 आपराधिक मुकदमे।

अभियुक्त को गिरफ्तार करने मे SOG टीम के रमेश यादव , धर्मेंद्र कुमार , इरशाद खान ,अभय उपाध्याय, चंदन कुमार , शिवम यादव रहे शामिल।

Back to top button
error: Content is protected !!