उत्तर प्रदेशबस्ती

मुख्य विकास अधिकारी अध्यक्षता में किसान दिवस का हुआ आयोजन

बस्ती मंडल

संत कबीर नगर

संत कबीर नगर: मुख्य विकास अधिकारी अध्यक्षता में किसान दिवस का हुआ आयोजन

संत कबीर नगर । जिलाधिकारी महेन्द्र सिंह तंवर के निर्देश के क्रम में मुख्य विकास अधिकारी जयकेश त्रिपाठी की अध्यक्षता में माह फरवरी के तृतीय बुधवार को आज कलेक्ट्रेट सभागार में किसान दिवस का आयोजन किया गया। किसान दिवस के अवसर पर उपनिदेशक कृषि डा0 राकेश कुमार सिंह द्वारा वर्तमान समय में जायद अंतर्गत ग्रीष्मकालीन मक्का, उर्द, मूंग की बुवाई किए जाने हेतु किसानों को प्रोत्साहित किया गया। उन्होंने बताया कि इनके बीज शीघ्र ही राजकीय कृषि बीज गोदाम पर उपलब्ध कराए जाएंगे। किसान रबी फसलों की कटाई सावधानी पूर्वक करें, जिसमें आगजनी इत्यादि की घटनाएं न हांे।

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के क्षेत्रीय प्रबंधक द्वारा बताया गया कि जनपद के कुल 140000 किसान क्रेडिट धारक किसानों के सापेक्ष रबी में 21000 किसानों के द्वारा फसल बीमा कराया गया है। जनपद के किसानों द्वारा इस योजना के अंतर्गत धान एवं गेहूं के अतिरिक्त अन्य फसल गन्ना, मक्का, सरसों, उर्दू, मसूर इत्यादि को भी शामिल किए जाने की मांग की गई तथा प्राकृतिक आपदा में नुकसान की दशा में किसानों को क्षतिपूर्ति सुगमता पूर्वक दिलाए जाने की मांग की गई। जिला कृषि अधिकारी द्वारा बताया गया कि किसान अपनी खतौनी जोत बही को जोड़कर फार्मर रजिस्ट्री करवा लें। 31 मार्च 2025 तक सभी किसानों को फार्मर रजिस्ट्री करवाते हुए गोल्डन कार्ड बनाए जाने हैं, इससे किसान को किसान क्रेडिट कार्ड लेवी पर धान गेहूं की बिक्री जोत बही के आधार पर उर्वरक एवं बीज क्रय करने में सुगमता प्राप्त होगी। जनपद के गन्ना उत्पादक किसानों के द्वारा मांग की गई कि उन्हें कॉल केंद्र पर पानी, बैठने की व्यवस्था उपलब्ध कराई जाए। गन्ना उतरवायी के नाम पर किसी प्रकार की वसूली न की जाए एवं गन्ने की प्रजाति के अनुसार उन्हें समय से पर्ची उपलब्ध कराया जाए। किसानों द्वारा विद्युत विभाग से मांग की गई कि बिजली के अधिक बिल निस्तारण के लिए गांव में कैंप लगवाए जाए। किसानों द्वारा नहर विभाग से मांग की गई की मुख्य नहर से सिंचाई हेतु नालियां बनवाया जाए एवं पुरानी नालियों की मरम्मत की जाए। किसानों द्वारा मांग की गई कि गेहूं कटाई के समय आगजनी इत्यादि की घटनाएं रोकने के लिए तहसील एवं ब्लॉक स्तर पर फायर ब्रिगेड की व्यवस्था कराई जाए।

वन विभाग से मांग की गई कि करमैनी से मेहदावल खलीलाबाद बिड़हर घाट तक सूखे हुए जो पेड़ है उनकी समय से कटाई की जाए जिससे कि प्रतिकूल मौसम में पेड़ गिरने से यातायात बाधित न हो। इस अवसर पर उप कृषि निदेशक डा0 राकेश कुमार सिंह, जिला कृषि अधिकारी डा0 सर्वेश यादव, भूमि संरक्षण अधिकारी सीपी सिंह, एआर कोऑपरेटिव आनंद मिश्रा, जिला उद्यान अधिकारी समुद्रगुप्त मल्ल, प्रगगिशील किसान सुरेन्द्र राय सहित सम्बंधित अधिकारी एवं सम्मानित किसान बन्धु आदि उपस्थित रहे।

Back to top button
error: Content is protected !!