बस्ती

ग्राम पंचायत गयाजीतपुर का उपचुनाव परिणाम घोषित

ग्राम पंचायत गयाजीतपुर का उपचुनाव परिणाम घोषित

– उमेश चन्द्र वर्मा विजयी घोषित , उमेश चन्द्र वर्मा को मिले 222 मत

– राम पति वर्मा को मिले 141 मत, 81 मतों से हुए पराजित

बस्ती – विकासखण्ड गौर पर ग्राम पंचायत गयाजीतपुर के प्रधान पद के लिए उपचुनाव की मतगणना सम्पन्न हो गई है । उमेश चन्द्र वर्मा प्रधान पद पर निर्वाचित हुए हैं । उमेश चन्द्र वर्मा को 222 मत मिले हैं और दूसरे नम्बर पर राम पति वर्मा थे इनको 141 मत मिले हैं । पराजित राम पति वर्मा 81 मतों से पराजित हो गए हैं । दीप्ती वर्मा को 141 मत मिले । 22 मत इनवैलिड एवं 01 मत मिस हुआ है । उपचुनाव की मतगणना शन्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हो गयी है ।

आपको बता दें कि गौर विकास खंड के ग्राम पंचायत गयाजीतपुर में प्रधान पद पर हुए उपचुनाव पुलिस की कड़ी सुरक्षा में बुधवार को संपन्न हुआ था मतदान में मतदाताओं ने भारी संख्या में अपने मताधिकार का प्रयोग किया था मतपेटिया को सुरक्षा कर्मियों की निगरानी में ब्लॉक मुख्यालय पर बने स्ट्रांग रूम में सील कर दिया गया था ।

ग्राम पंचायत गयाजीतपुर में प्रधान पद उपचुनाव के लिए सहायक विकास अधिकारी कृषि शरद कुमार सिंह पीठासीन अधिकारी के रूप में तैनात रहे। उनके देखरेख में चुनाव संपन्न हुआ था । यहां कुल 796 मतदाताओं में से 514 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था मतदान के लिए बूथ संख्या 242 प्राथमिक पाठशाला बैरीखाला में वोट डाले गए थे मतदान सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक हुआ था यहां कुल तीन प्रत्याशी मैदान में रहे। सहायक निर्वाचन अधिकारी संदीप कुमार सिंह ने बताया कि मतगणना 21 फरवरी को सुबह 8:00 बजे से ब्लॉक मुख्यालय पर होगी। चुनाव संपन्न करने के लिए सीओ हर्रैया संजय सिंह, प्रभारी निरीक्षक कप्तानगंज उपेंद्र कुमार मिश्र,चौकी प्रभारी दुबौला राकेश मिश्र,हर्रैया थाने पर तैनात निरीक्षक जयप्रकाश चौबे व गौर थाने की पुलिस की मौजूदगी में चुनाव संपन्न हो गया था । मतगणना सुबह 08 बजे से गौर ब्लाक पर शुरू हुआ था 9.30 बजे तक चुनाव परिणाम घोषित हो गया है मौके पर शान्ति व्यवस्था कायम है ।

Back to top button
error: Content is protected !!