बस्ती

मण्डलीय स्वास्थ्य टीम के ताबड़तोड़ कार्रवाई से मचा हड़कंप

आईजीआरएस की शिकायत पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मेडिकल स्टोर को किया सील

– मण्डलीय स्वास्थ्य टीम ने सीएचसी कप्तानगंज गेट के सामने की मेडिकल स्टोर्स पर की छापेमारी

– मण्डलीय स्वास्थ्य टीम ने 04 मेडिकल स्टोर की जांच , 03 स्टोर से लिया सेंपल लिया , एक मेडिकल स्टोर को किया सीज 

– मण्डलीय स्वास्थ्य टीम के ताबड़तोड़ कार्रवाई से मचा हड़कंप , स्वाट टीम रही उपस्थित

बस्ती। IGRS की शिकायत पर कप्तानगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) के गेट पर स्थित मेडिकल की दुकानों पर गुरुवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम और स्वाट टीम ने संयुक्त छापेमारी की। मंडलीय स्वास्थ्य टीम ने 04 मेडिकल की दुकानों पर छापेमारी किया जिसमें 03 दुकानों से संदिग्ध दवाओं का सेंपल लिया और छापेमारी के दौरान अधिकारियों ने दस्तावेजों की जांच की और दुकानों में उपलब्ध दवाओं की गुणवत्ता की पड़ताल भी की। यह कार्रवाई मुख्यमंत्री पोर्टल पर की गई एक शिकायत के आधार पर की गई। टीम के अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर लाइसेंस, बिलिंग और दवाओं के स्टॉक का निरीक्षण किया। मौके पर मौजूद लोगों के अनुसार, कई दुकानों में अनियमितताएं पाई गईं, जिसके चलते कुछ दुकानों को नोटिस जारी किया जा सकता है। हालांकि, इस छापेमारी में 01 दुकान पर नोटिस जारी कर सील कर दिया है 01 मेडिकल की दुकान को सील इसीलिए किया गया क्योंकि मण्डलीय स्वास्थ्य टीम को देखते ही धीरे से फरार हो गये थे । स्वास्थ्य टीम ने फोन के माध्यम से दुकान से फरार दुकानदार से जानकारी लेना चाहा तो फरार दुकानदार ने बताया कि हम कही बाहर है आज नही आ पायेंगे । 03 दुकानों को चेतावनी दिया गया कि सरकारी नियमानुसार दवा की बिक्री करे ।

बस्ती औषधीय निरीक्षक अरविन्द कुमार, संतकबीरनगर औषधीय निरीक्षक प्रीति सिंह, नवीन कुमार औषधीय निरीक्षक सिद्धार्थनगर की संयुक्त टीम और स्वाट टीम छापेमारी में अस्पताल गेट पर दवाओं की दुकानों का गहन निरीक्षण किया एवं दवाओं के सैंपल एकत्रित किया और जांच के लिए भेज दिया है । जांच के आधार पर दवाओं में गड़बड़ी मिलने पर संम्बंधित दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी ।

Back to top button
error: Content is protected !!