बस्ती

आत्महत्या की दर्दनाक कहानी: सोनी की डायरी ने खोले राज़

आत्महत्या की दर्दनाक कहानी: सोनी की डायरी ने खोले राज़

बस्ती, 19 फरवरी 2025।

हर्रैया थाना क्षेत्र के रमया गांव की 12वीं की छात्रा सोनी की खुदकुशी की वजह बेहद चौंकाने वाली निकली। मंगलवार को पुलिस ने जांच के लिए उसका स्कूल बैग कब्जे में लिया, और इसी के साथ आत्महत्या की पूरी कहानी सामने आ गई। बस्ते में मिली एक डायरी के पन्नों ने सोनी के दिल का हाल बयान कर दिया।

पुलिस के मुताबिक, सोनी ने अपनी कशमकश और अंतर्द्वंद्व को मरने से चार-पांच दिन पहले ही कलमबद्ध कर दिया था। उसने लिखा था कि अपनी पीड़ा किससे कहे… बोर्ड परीक्षा सिर पर है, लेकिन मन की उलझनों के चलते वह तैयारी नहीं कर पा रही थी।

डायरी पढ़ने के बाद पुलिस को एक और अहम सवाल का जवाब भी मिल गया — आखिर सोनी के शव को फंदे से उतारकर जमीन पर लिटाने वाला कौन था? उसकी मां गुड्डन का कहना था कि जब छोटी बेटी शालू को घर भेजा तो शव जमीन पर पड़ा मिला, जबकि किसी ने शव को नीचे उतारते हुए नहीं देखा। यह गुत्थी भी अब सुलझती नजर आ रही है, हालांकि पुलिस अभी इस पर खुलकर कुछ कहने से बच रही है।

सीओ हर्रैया संजय कुमार सिंह ने बताया कि डायरी में लिखी बातों की जांच की जा रही है और यह भी सत्यापित किया जा रहा है कि डायरी में लिखावट सोनी की ही है या नहीं।

गौरतलब है कि सोनी 24 फरवरी से शुरू होने वाली बोर्ड परीक्षा की तैयारी कर रही थी। उसके पिता लालजी रोजी-रोटी के लिए बाहर रहते हैं, और घर पर वह अपनी मां और दो छोटी बहनों, शालू व परी, के साथ रहती थी। घटना के दिन मां और दोनों बहनें खेत में सिंचाई के लिए गई थीं। जब परी उसे बुलाने के लिए घर लौटी तो उसने सोनी का शव जमीन पर पड़ा देखा। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सोनी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हर्रैया पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

Back to top button
error: Content is protected !!