A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेमध्यप्रदेशसागर

बागेश्वर धाम में आयोजित कार्यक्रमों को दृष्टिगत रखते हुए यातायात व्यवस्था हेतु रूट चार्ट जारी

सागर। वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज संवाददाता सुशील द्विवेदी । छतरपुर जिले के थाना बमीठा क्षेत्र अंतर्गत धार्मिक स्थल बागेश्वर धाम में दिनांक 21 फरवरी से 27 फरवरी तक कथा, वैवाहिक कार्यक्रम सहित अन्य कार्यक्रम आयोजित हैं। कार्यक्रम में अत्यधिक श्रद्धालुओं का आवागमन रहेगा। सक्रिय यातायात व्यवस्था हेतु पार्किंग स्थल एवं परिवर्तित मार्ग निर्धारित किए गए हैं। 21 फरवरी से 27 फरवरी तक बागेश्वर धाम में होने वाले विवाह व अन्य कार्यक्रम और VVIP आगमन के दौरान मार्ग एवं पार्किंग व्यवस्था 1. बागेश्वर धाम में आने वाले समस्त बस पहाड़िया मैदान पार्किंग क्रमांक 4 में पार्क कराई जाएगी, वैकल्पिक बस पार्किंग फोरलेन किनारे ग्राम गढ़ा तिगैला के पास पार्किंग क्रमांक 7 एवं ग्राम गंज के पास पार्किंग क्रमांक 8 में रहेगी।2. समस्त चार पहिया वाहन काव्या गेस्ट हाउस मेन पार्किंग क्रमांक 2 में पार्क कराई जाएगी, वैकल्पिक पार्किंग गंज कदोहा रोड पार्किंग क्रमांक 5, हंस होटल के पास पार्किंग क्रमांक 6 में रहेगी।3. समस्त ऑटो और मोटर साइकिल बाईपास तिराहा पार्किंग क्रमांक 3 में पार्क कराई जाएगी।राजनगर रेलवे क्रॉसिंग से कोड़ा ग्राम आने वाले वाहन प्रतिबंधित रहेंगे,बागेश्वर से वापस लौटने वाले 4 पहिया /ऑटो रिक्शा, /मोटरसाइकिल वाहन, पहाड़िया मैदान डायवर्सन पॉइंट से ग्राम कदोहा से होते हुवे गंज की ओर जायेंगे, वहां से फ्लाईओवर से हाइवे पर निकलेंगे।

Back to top button
error: Content is protected !!