
रिपोर्टर विजय माजूमदर
लोकेसन -कांकेर/पखांजुर—
वंदे भारत न्यूज़ पखांजूर —कोयलीबेड़ा त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2025 के तहत मतदान सामग्री वापसी के दौरान लापरवाही बरतने पर जिला निर्वाचन अधिकारी कांकेर के द्वारा मतदान केंद्र क्रमांक 72 प्राथमिक शाला पी व्ही 68 के पीठासीन अधिकारी मन्नूलाल नेताम प्रधान पाठक ताड़हूर,मतदान अधिकारी -3 विवेक एक्का सहायक शिक्षक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सिकसोड, देवराज तितराम प्राथमिक शाला पी व्ही 71, विभूति विश्वास माध्यमिक शाला पी व्ही 15 शाला सहित कुल चार अधिकारी को निलंबित कर दिया गया है।