
प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ में ट्रेन से जाने वाले श्रद्धालुओं को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जनपद के प्रमुख रेलवे स्टेशनों सिटी रेलवे स्टेशन, औड़िहार जंक्शन, दुल्लहपुर व दिलदारनगर आने वाली ज्यादातर कुंभ स्पेशल ट्रेनों के बोगियों के गेट बंद रह रहे हैं। इससे श्रद्धालु यात्रियों की ट्रेनें छूट जा रही हैं।ट्रेनों की बोगियों के गेट बंद रहने के पीछे की वजह उनमें पहले से ही मौजूद यात्रियों की भीड़ होना है। ऐसे में ट्रेनों में सवार यात्री नहीं चाह रहे हैं कि और अधिक भीड़ उनकी बोगी में घुसे। इसके कारण वह अंदर से बोगियों के गेट लॉक कर दे रहे हैं।इसका खामियाजा रेलवे स्टेशनों पर इंतजार करने वाले यात्रियों को भुगतना पड़ रहा है। जिन बोगियों के गेट खुले भी रह रहे हैं, उनमें इतनी भीड़ रह रही है कि यात्रियों को पावदान पर लटक कर यात्रा करना पड़ रहा है। कुछ यात्री भीड़ देखकर इस स्थिति में यात्रा करने का साहस नहीं जुटा पा रहे हैं। वह दूसरी ट्रेनों का इंतजार करना ही बेहतर समझ रहे हैं।
सुबह 4:20 बजे प्रयागराज मेमू ट्रेन यात्रियों की भीड़ लेकर सिटी रेलवे स्टेशन से रवाना हुई। इसी तरह सुबह 10 बजे आई कुंभ स्पेशल ट्रेन की कई बोगियों के गेट बंद रहे। दोपहर 1:45 बजे कामायनी एक्सप्रेस भीड़ से खचाखच रही।