जावरा—-नगर के खाचरोद नाका रोड स्थित एक धर्मशाला में आयोजित शादी समारोह में घुसकर बैग चोरी करने की आशंका में पुलिस ने एक युवक को पकड़ा है| उसके अन्य साथी मौके से फरार हो गए पुलिस उन्हें ढूंढने के लिए सर्चिंग कर रही है| सिटी थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि मंगलवार की रात 9:00 बजे के आसपास कुछ संदिग्ध युवक शादी समारोह में घुस गए हैं वहां कुछ लोगों ने संदिग्धों में से एक युवक को बैग चोरी करते हुए पकड़ लिया इस पर चिता फोर्स के जवान मौके पर पहुंचे और संदिग्ध को थाने ले गए तथा उनसे पूछताछ की गई| पूछताछ में उन्होंने अन्य साथियों के नाम भी बताएं इस आधार पर पुलिस रात में हुसैन टेकरी पहुंची और वहां पर बने झुग्गी झोपड़ी में रहने वालों के बीच सर्चिंग की| अभी कोई फरियादी सामने नहीं आया है| लेकिन बता रहे है कि ये किसी शातिर गैंग के सदस्य हैं जो मेहमान बनकर आयोजनों में जाते हैं और खाना खाने के बाद लिफाफों से भरा बैग लेकर रफू चक्कर हो जाते हैं मंगलवार की रात जैसे ही युवक को पकड़ा उसने बचने के लिए अपने ऊपर गंदगी डाल ली थी ताकि लोग उसे हाथ नहीं लगा सके लेकिन फिर भी पकड़ा गया सिटी थाना प्रभारी यादव ने बताया कि अभी मामले की जांच चल रही है|