
महाकुंभ स्नानार्थियों की कार ट्रक से भिड़ी/
बांदा। तेज रफ्तार अनियंत्रित कार ट्रक से जा भिड़ी। कुंभ नहाकर लौटे कार सवार चार लोग घायल हो गए। सभी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।
महाराष्ट्र में जनपद नंदुरबार निवासी 50 वर्षीय संजय नायक पुत्र श्रवण कुमार, 30 वर्षीय भाई चेतन, 32 वर्षीय ईश्वरचंद्र पुत्र मुन्ना, 30 वर्षीय नरेंद्र पुत्र सुभाष के साथ बुधवार दोपहर कुंभ स्नान के बाद कार से लौट रहे थे। महोबा के रेवई के पास ट्रक बैक हो रहा था। तेज रफ्तार कार ट्रक से टकरा गई। इससे सभी लोग घायल हो गए। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।
कचहरी में अधिवक्ता से की गई मारपीट/
बबेरु। थानाक्षेत्र के उमरी गांव निवासी अधिवक्ता सुनील कुमार के मुताबिक, दोपहर करीब दो बजे कचहरी मेें बस्ते पर थे। ससुर रज्जा, साला अंकित, सास केशरिया व पत्नी सुमन आई। गालीगलौज करने लगे। विरोध करने पर सभी एकराय होकर मारपीट करने लगे। गुहार लगाने पर आसपास के अधिवक्ताओं ने बीचबचाव किया तो सभी जान से मारने की धमकी देते हुए चले गए। पीड़ित ने पत्नी सहित ससुराल पथ के तीन लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।
बाप-बेटे को रास्ते में घेरकर पीटा, एफआईआर/
कमासिन। थानाक्षेत्र के गांव बनकट बीरा निवासी सतेंद्र कुमार के मुताबिक, सुबह करीब 10 बजे पिता मुन्ना, भाई सतीश व साथी कोमल के साथ गांव मुसीवां जा रहे थे। रास्ते में गांव बीरा के पास गांव निवासी छोटू पुत्र भोले, पवन पुत्र भुनेंद्र, सानन्त पुत्र रामसुफल व चुन्ना पुत्र वेद यादव एकराय होकर हम लोगों को घेर लिया। गालीगलौज करने लगे। विरोध करने पर मारापीटा। पीड़ित ने सभी आरोपितों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।
शुभम त्रिपाठी
जिला प्रमुख बांदा