A2Z सभी खबर सभी जिले कीLok Sabha Chunav 2024Technologyअन्य खबरेझारखंड

गोड्डा में कुछ अजब, कुछ गजब

योजनाओं पर पड़ताल करती खबर पर एक नजर

शिलान्यास के एक वर्ष बाद भी नहीं बिछ पाया शहर में पेवर्स ब्लॉक

झारखंड, गोड्डा।

शिलान्यास हुए 1 साल पूरा होने के बावजूद अब तक शहर भर में पेवर्स ब्लॉक बिछाने का कार्य पूरा नहीं हुआ है। वर्ष 2024 के जनवरी माह में तत्कालीन विधायक के द्वारा शहर के सोन्द्रीयकरण, पेवर्स ब्लॉक बिछाने आदि के कार्य का शिलान्यास1,12,95,200 रुपये की प्राक्कलित राशि से किया गया था। यह कार्य 15वें वित्त आयोग मद से नगर विकास एवं आवास विभाग द्वारा किया जा रहा है। स्थानीय लोगों ने इस कार्य में अनियमितता की शिकायत की है। लोगों का कहना है की कई जगह पेवर्स ब्लॉक बिछाए गए हैं, कई जगह नहीं बिछाए गए हैं। छोड़ छोड़ कर ब्लॉक लगाया जा रहे हैं। इसके अलावा कार्य मे इस्तेमाल होने वाले मटेरियल की गुणवत्ता भी बेहतर नहीं है।  इधर, इस मामले में संबंधित अधिकारी से पूछने पर उन्होंने बताया कि अभी तक फंड उपलब्ध नहीं हो पाया। जिसकी वजह से कार्य रुका हुआ है। इसके अलावा विवादित स्थलों पर जांच के लिए भी कार्य को रोका गया है। जैसे ही समस्या खत्म होगी कार्य को गति दे दी जाएगी। इधर, नगर परिषद कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार,

अधुरे कार्य को दर्शाती तस्वीर

कार्य में किसी प्रकार की अड़चन नहीं है। समय पर पूरा कर लेना है। निवर्तमान वार्ड पार्षद गुणानंद झा ने बताया कि1 रौतारा चौक से कारगिल चौक तक सड़क के किनारे पेवर्स ब्लॉक लगाने का कार्य किया जा रहा है। जिसमें की क्रॉनिकल गली के मुंह पर परमानंद चौधरी गली के मुहाने पर एवं डी एन झा गली के मुहाने पर नहीं लगाया। इस कार्य के लिए हम ठेकेदार के मुंशी या जो भी स्टाफ हो कई बार संपर्क किये। बोला के बाद कर देंगे और अभी तक नहीं किया। मोहल्लेवासियों ने मामले को संज्ञान में लेकर गुणवत्ता पूर्ण और समय पर कार्य करने की मांग की है।

Back to top button
error: Content is protected !!