
गोद भराई तथा अन्नप्राशन का कार्यक्रम चुनुआं में हुआ आयोजित
बरेली। भरतौल में हूई नौ थीम के प्रशिक्षण में महिला हितैषी एवं बाल हितैषी ग्राम पंचायत के प्रशिक्षण के दौरान पंचायती राज एवं राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के राज्य प्रशिक्षक वरिष्ठ समाजसेवी अमित कुमार सिंह तोमर से प्रेरणा लेकर विकासखंड नवाबगंज की ग्राम पंचायत चुनुआ में ग्राम प्रधान हेतराम सागर ने गोद भराई एवं अन्नप्राशन कार्यक्रम आयोजित किया।
कार्यक्रम में गोद भराई ऊषा पत्नी रोहित कुमार एवं सोमवती पत्नी सतीश कुमार की कराईं गई। साथ ही साथ अन्नप्राशन अनीता पुत्री अमित कुमार एवं कमलेश तथा मोहित पुत्र तेजपाल एवं ममता देवी को कराया गया। प्रदेश सरकार और केंद्र सरकार की योजनाओं को समझाते हुए अन्नप्राशन एवं गोद भराई के महत्व पर प्रकाश भी डाला गया। इस अवसर पर आशा शारदा देवी, आंगनबाड़ी ललिता देवी, लीलावती सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।