
मंडला जिले के हिरदेनगर पुलिस चौंकी के अंतर्गत वन ग्राम झीना में बाप बेटे के बीच आपसी विवाद के चलते बड़े भाई ने 8 साल के छोटे भाई को मार कर घायल कर दिया 108 एम्बुलेंस के मदद से घायल हुए 8 साल के बच्चे को जिला अस्पताल मंडला लाया गया है जानकारी के अनुसार सालीकराम पिता धनुवा दीपक पिता सालीकराम के बीच कुछ दिनों से आपसी विवाद चल रहा था जिसके चलते सालीकराम के छोटे बेटे को सालीकराम के बड़े बेटे ने अपने ही छोटे भाई मार कर घायल कर दिया घायल 8 साल के छोटे बच्चे को गंभीर चौंटे आई है घायल को 108 एम्बुलेंस के मदद से जिला अस्पताल मंडला लेजाया गया है जहां इलाज जारी है
