A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेउत्तर प्रदेशमैनपुरी

50 किलोमीटर तक खौंफ का मंजर, जो सामने आया उसी को रौंदा

अलग अलग थाना क्षेत्र में एक ही कटेंनर की टक्कर से दो महिला की मौत

oplus_131104

50 किलोमीटर तक खौंफ का मंजर, जो सामने आया उसी को रौंदा

 

– अलग अलग थाना क्षेत्र में एक ही कटेंनर की टक्कर से दो महिला की मौत

 

मैनपुरी। शहर के करहल चौराहे से एटा के आसपुर टोल प्लाजा तक 50 किलोमीटर के क्षेत्र में कंटेनर चालक में दो जिंदगियों को निगल लिया। पांच से अधिक वाहनों को टक्कर मार दी। दो जिदंगियां अभी भी मौत से जूझ रही हैं। यह भयावह मंजर ऐसा था कि लोगों के रोंगटे खड़े हो गए। जिन राहगीरों के बराबर से होकर यह कंटेनर गुजरा, उसकी सांसें थम गईं। फिल्मी स्टाइल में तेज रफ्तार दौड़ते ट्रक के पीछे लगीं पुलिस की गाड़ियों को दौड़ता देख लोग हैरानी में पड़ गए।

शहर कोतवाली के करहल चौराहा से यह घटनाक्रम शुरू हुआ। सबसे पहले शहर कोतवाली पुलिस कंटेनर के पीछे लगी। इसके बाद ट्रैफिक पुलिस की टीम, कुरावली थाना, एटा के मलावन थाना पुलिस की टीम लगी हुई थी। चालक के सिर पर नशे का भूत सवार था कि उसने सड़क पर किसी को भी नहीं देखा। पुलिस ने वायरलेस करने पर कई जगह घेराबंदी की कोशिश की गई। कुरावली थाने के सामने तो उसने इंस्पेक्टर द्वारा घेराबंदी के लिए लगाई रोडवेज बस में टक्कर मार दी। इंस्पेक्टर भी बाल-बाल बचे।

एटा के आसपुर टोल प्लाजा के पास कुछ युवकों ने कंटेनर रोकने के लिए पत्थर भी चलाए। तब कंटेनर डिवाइडर पर चढ़ गया। मगर, चालक ने फिर से ट्रक दूसरी ओर उतार लिया और भागने लगा। मगर, तब तक वह घिर चुका था। एटा पुलिस ने उसे हिरासत में लेते ही भीड़ की पिटाई से बचाने के लिए मैनपुरी पुलिस के सुपुर्द कर दिया। देर रात तक चालक को मैनपुरी के कुरावली थाने में रखा गया।

कंटेनर चालक के पास से पुलिस को आधार कार्ड प्राप्त हुआ है। उससे उसकी पहचान सिमरनप्रीत सिंह पुत्र जगजीवन सिंह, हाउस नंबर 50 मुंडन खुर्द, साहिबाना, जिला लुधियाना, पंजाब के तौर पर हुई है। पुलिस उसके विषय में अन्य पड़ताल करने में जुटी है।

यातायात प्रभारी प्रदीप सेंगर ने बताया कि करहल चौराहा पर कंटेनर को रोका गया था। मगर, चालक संभवतरू नशे की हालत में था। वह नो-एंट्री को तोड़ कर भांवत चौराहा की ओर चला गया। इस दौरान नो-एंट्री पर तैनात कर्मियों ने रोकने का प्रयास किया। मगर, चालक नहीं रुका।

 रिपोर्ट: प्रवीन कुमार वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज मैनपुरी

Back to top button
error: Content is protected !!