A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेनागपुरमहाराष्ट्रसमाचार

कॉल कॉन्फ्रेंस में लेने से पहले हो जाएं सावधान

नागपुर:- देश में साइबर ठगी के नित नए नए तरीके अपनाएं जा रहे हैं। डिजिटल अरेस्ट सेकसटॉरशन के बाद अब साइबर ठगों ने कॉल मर्जिंग जैसे स्कैम अपना रहे हैं । साइबर ठग अनजान नंबर से फोन कर लोगों से बातें करते हैं। फिर दूसरी कॉल मर्ज कर लोगों के खातों को खाली कर देते हैं। इसमे बिना ओटीपी जानकारी पूछे फ्राड हो रहा है। देश के कई राज्यों में ऐसे मामलों की शिकायत मिल रही है। नेशनल पेमेंटस कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया के यूपीआई ने भी इस नए तरीके के ठगी के शिकार होने से बचे रहने के लिए एडवायजरी जारी की है। सोशल मीडिया पर जानकारी दी गई है कि साइबर ठग आपको ओटीपी बताने को लेकर कॉल मर्जिंग का उपयोग कर रहे हैं। इस प्रकार के किसी भी झांसे में नही आना चाहिए। किसी भी अनजान नंबर पर बात करते हुए दूसरी कॉल को मर्ज ना करें। किसी से फोन पर बातें करते हुए कोई अनजान कॉल आने पर पहले कॉल को बंद करके ही फोन उठाएं अनजान व्यक्ति खुद को आपके दोस्त या परिचित बताता है तो पहले क्रास चेक कर पुष्टि कर लेना चाहिए। यदि आपको कॉल के जरिए किसी भी प्रकार लेनदेन के लिए ओटीपी मिला है जिसे आपने शुरू ही नही किया है तो फिर तुरंत ही 1930 पर इसकी जानकारी अवश्य देनी चाहिए। साइबर ठगी संबंधी रिपोर्ट- www.cybercrime •gov.in पर कर सकते हैं।

Back to top button
error: Content is protected !!